आसानी से बनाएं Eggless Chocolate Banana Cake

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 10:23 AM (IST)

केक खाना सभी को अच्छा लगता है लेकिन अंडे के कारण कई लोग इसे नहीं खाते लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे Eggless Chocolate Banana Cake बनाने की विधि।

 

सामग्री

बनाना प्यूरी - 315 ग्राम
तेल - 160 मिलीलीटर
वैनिला एक्सट्रेक्ट - 1 चम्मच
सिरका - 1 टी-स्पून
कोका पाउडर - 75 ग्राम
ब्राउन शुगर - 210 ग्राम
बेकिंग सोडा - 1/2 टी-स्पून
बेकिंग पाउडर - 1 चम्मच
नमक - 1/4 टी-स्पून
मैदा - 300 ग्राम
गर्म दूध - 220 मिलीलीटर
चॉकलेट चिप्स - सजावट के लिए
 

 

विधि

1. कटोरे में 315 बनाना प्यूरी, तेल,वैनिला एक्सट्रेक्ट ,  सिरका, कोको पाउडर, ब्राउन शुगर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, नमक, मैदा तथा गर्म दूध डाल अच्छी तरह फैंट ले।
2. बेकिंग डिश में मिश्रण डाल समान रूप से फैलाएं।
3. चॉकलेट चिप्स ऊपर डाले।
4. ओवन को  350°F/180°C तक गरम करें। 25-30 मिनट के लिए बेक करें।
5. स्लाइस में काट सर्व करें
 
 
 
 
 

Content Writer

Sonia Goswami