घर में रखी इन चीजों से ढीली त्‍वचा में लाए कसाव, कुछ ही दिनों में झुर्रियां होगी गायब

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 04:27 PM (IST)

हर कोई जवान और खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन बढ़ती उम्र आपके चेहरे पर अपने निशान छोड़ देती है, जिस कारण आपकी त्‍वचा पर झुर्रियां और माथे पर बारीक धारियां दिखाई देने लगती है। जिससे हमारा चेहरा खराब दिखने लगता है। बता दें कि बिजी लाइफस्टाइल और सही आहार न होने के कारण हमे इस समस्या से जूझना पड़ता है। मगर आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है  क्योंकि अब आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से अपनी ढीली स्किन को टाइट कर सकती है।

 अंडे का पैक

अंडे के सफेद भाग में 1 चम्मच ग्लिसरीन, शहद और गेहूं आटा मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए और जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें। बता दें कि यह त्वचा में कोलाजेन का निर्माण करता है और ढीली पड़ चुकी त्वचा में कसाव लाएगा।

 एलोवेरा का पैक

एलोवेरा से आपको कई फायदे हो सकते हैं। इस जेल को दिन में एक बार लगाने से त्वचा को ठंडक, पोषण और सुरक्षा मिलती है।

नींबू का पैक

नींबू के रस में विटामिन सी होता है इसके कसैले गुण आपकी त्वचा को साफ और हाइड्रेटेड रखते हैं। यह त्वचा को कसने के लिए प्रभावी उपचारों में से एक हैं।

खीरा का पैक

खीरा एक अच्छा स्किन टोनर है खीरे का रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को धो लें।

 चंदन का पैक

चंदन की पेस्ट चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हटती है और चेहरे टाइट हो जाता है।

 

 

 

 

 

Content Writer

vasudha