Kitchen Tips: सिंक की बदबू दूर करेंगे ये 5 आसान टिप्स

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 01:17 PM (IST)

महिलाएं अक्सर किचन में सिंक की बदबू से परेशान रहती हैं। जैसे ही वह रसोई घर में जाती हैं तो इसकी बदबू नाक में चली जाती है। सिंक की दुर्गंध दूर करने के लिए वह महंगे प्रॉडक्ट्स का सहारा भी लेती हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों से ही सिंक की स्मैल को मिनटों में दूर कर सकती हैं। इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और सिंक की बदबू भी दूर हो जाएगी।

 

इस वजह से आती है सिंक से बदबू

सिंक में बची हुई सब्जी, चावल और अन्य तरह की चीजें सिंक की पाइप में फंस जाती हैं। पानी डालने के बावजूद भी बचे हुए खाने के कुछ अंश उसमें रह जाते हैं, जो कुछ समय बाद सड़ जाते है व इनमें कीड़े लग जाते है। इसी वजह से सिंक में से बदबू आने लगती है। इसके अलावा यह बैक्टीरिया का घर भी बन जाते है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है। ऐसे में महिलाओं को चाहिए कि वह खाने की चीजों को सिंक में ना फैंके।

सिंक की बदबू दूर करने के उपाय

सिंक में कचड़ा इकट्ठा ना होने दें

खाने के छोटे-छोटे टुकड़े सिंक में फंस जाते हैं, जिसकी वजह से काफी बदबू आने लगती है। ऐसे में किचन सिंक में खाना फैंकने की बजाए उसे डस्बिन में डालें।

 

बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें

अगर आपका सिंक स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है तो इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। इससे बदबू भी दूर हो जाएगी और सिंक चमकदार भी बनेगा। इसके लिए बेकिंग सोड़ा को पूरे सिंक में छिड़क दें और 5 मिनट बाद सक्रब से रगड़कर अच्छे से साफ करें। 

सिंक को बनाएं खुशबुदार

सिंक को खूशबूदार बनाने के लिए उसे संतरे के छिलकों से रगड़ें। फिर गुनगुने पानी से सिंक को साफ करें। इससे सिंक की बदबू कुछ देर में ही दूर हो जाएगी।

 

नेप्थलीन की गोली का करें इस्तेमाल

बदबू खत्म के लिए नेप्थलीन की गोली भी बहुत ही अच्छा उपाय है। आप हमेशा सिंक में 1 नेप्थलीन की गोली डालकर रखें। इससे कभी भी आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सिरके से दूर करें बदबू

आप चाहे तो सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। सिंक में सिरके को डालकर छोड़ दें, बाद में स्क्रब और पानी से रगड़कर साफ करें। इससे सिंक क्लीन हो जाएगा और गदंगी भी निकल जाएगी। सिंक में व्हाइट स्पॉट पड़ जाते हैं तो वो भी आसानी से निकल जाएंगे।

 

जैतून का तेल भी है फायदेमंद

सिंक और ड्रेन पाइप को धोने के बाद सिंक पर हल्का सा पानी डालें और इसे तौलिया या टिश्यू से अच्छी तरह पोंछ लें। इससे सिंक पर पानी के दाग भी नहीं रहेगा। इसके बाद ऑलिव ऑयल की कुछ बूदों को डालकर पेपर टॉवल से पोंछ दें। इससे सिंक शाइन करेगा और बदबू भी दूर रहेगी।

Content Writer

Anjali Rajput