बच्चे को गोरा और ग्लोइंग बनाने के कुछ नैचुरल टिप्स

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 12:54 PM (IST)

हर किसी का मन छोटे बच्चों को देखकर खिल जाता है। हर मां चाहती है कि उसका बच्चा सबसे खूबसूरत हो। कुछ बच्चों का रंग थोड़ा सा डार्क होता है। छोटे बच्चे का स्किन भी नाजुक होती है। त्वचा की रंगत को गोरा करने के लिए लोग बच्चे की बॉडी पर कई तरह की क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जिससे उनकी सॉफ्ट स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। आज हम आपको कुछ इस तरह के तरीके बता रहे हैं जिससे बच्चे की त्वचा गोरी हो जाएगी। 

1. गुनगुने तेल से मसाज


 हल्‍के गुनगुने तेल से बच्‍चे के शरीर की मालिश करें। मालिश करने से पहले इस बात को जांच लें कि तेल गर्म न हो। इससे बच्चे की मसाज करें, जिससे बच्चे को पूरा पोषण मिलता है और त्वचा का रंग भी साफ होना शुरू हो जाता है। 

2. दूध से स्नान


बच्चे को साबुन से नहाने की बजाए दूध से स्नान करवाएं। इससे त्वचा का रंगत निखारनी शुरू हो जाती है और स्किन भी सॉफ्ट बनी रहती है। 

3. स्क्रब
गुलाब जल, दूध और बेसन को मिला लें और इससे बच्‍चे की त्‍वचा को हल्के हाथ से  करें। त्‍वचा में ग्‍लो आ जाएगा। 

4. चंदन पाउडर 

एक चम्‍मच चंदन पाउडर लें और उसमें कुछ दूध की बूंदे मिलाकर पेस्‍ट बना दें। उस पेस्‍ट में हल्‍की भी आधा चम्‍मच डाल दें। इस पैक को बच्‍चे की बॉडी पर लगाएं। इससे बच्‍चे के शरीर पर होने वाले दाने दूर हो जाएंगे और त्‍वचा साफ हो जाएगी।
 

Punjab Kesari