RBI की नोटबंदी से Zomato हुआ परेशान, 72% लोगों ने दिए 2,000 के नोट

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 10:38 AM (IST)

एक बार फिर से भारत में नोटबंदी होने जा रही है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार, मंगलवार यानी की आज से देश भर के बैंकों में 2,000 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। इसके अलावा भी बाजार में 2,000 के नोट बदलने का बोलबाला शुरु हो गया है। जिन लोगों के पास भी 2,000 के नोट हैं वो तो बस कैसे न कैसे इसे बदलवाने पर लगे हैं। हाल ही में नामी कंपनी जोमैटो ने ट्वीट करके बताया है कि शुक्रवार के बाद से जितने भी फूड ऑर्डर हुए हैं उनमें से सभी कैश ऑन डिलीवरी थी। सभी ग्राहकों ने 2,000 रुपये के नोट दिए हैं। वहीं इसका आंकड़ा टोटल ऑर्डर 72% तक चला गया है। 

जोमेटो ने किया ट्वीट 

बीते दिन यानी की सोमवार को जोमेटो ने ट्वीट करके बताया कि- 'शुक्रवार 19 मई के बाद से कैश ऑन डिलीवरी के रुप में जितने भी खाने के ऑर्डर मिले हैं। उनमें से 72 फीसदी का भुगतान 2,000 रुपये को नोटों से ही किया गया है।' 

ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं 2,000 के नोट 

रिजर्व बैंक के निर्दशों की मानें तो मंगलवार 23 मई यानी की आज पूरे देश के बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरु होने वाली है। वहीं इसी बीच रिजर्व बैंक ने यह साफ कर दिया है कि 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की प्रक्रिया के लिए किसी भी फॉर्म या फिर पर्ची की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि आरबीआई ने 2,000 के नोटों को चलने से वापस लेने की कवायद के अंतर्गत एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोटों बदलने की अनुमति दी है। आरबीआई ने शुक्रवार को एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए 2,000 रुपये को नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। परंतु वहीं जनता को 30 सितंबर तक ऐसे नोटों को खातों में जमा करने या उन्हें बैंकों में बदलने का समय दिया है। 

आरबीआई ने दिया था आदेश 

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट का चलन से वापस लेने की घोषणा की है। हालांकि इस मूल्य के नोटों को आप बैंक में 23 मई से 30 सितंबर तक जमा करवाकर या बदल सकते हैं। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में बताया कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा में बने रहेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए भी कहा है। उसने बैंकों से 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने के लिए कहा है। 


 

Content Writer

palak