खाली पेट गलती से भी न खाएं ये चीजें, सेहत को होगा नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:33 AM (IST)

सुबह की शुरुआत सही हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। जहां सुबह खाई हैल्दी चीजें आपको दिनभर एनर्जी देती हैं वहीं गलत चीजों का सेवन आपकी सेहत बिगाड़ भी सकता है। शायद आप नहीं जानते कि खाली पेट कुछ चीजों का सेवन आपके लिए मुसीबन बन सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि सुबह खाली पेट किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किसका नहीं।

 

खाली पेट दवा लेना गलत

सबसे पहले बात करते हैं दवाइयों की, जिसे अक्सर लोग खाली पेट ही खा लेते हैं लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह खाली पेट दवा खाना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर डॉक्टर ने कहा है तभी खाली पेट दवा खाएं। अगर आपका कुछ खाने का मन ना हो तो दूध के साथ दवा लें।

दही

दही या अन्य फर्मेन्टिड मिल्क प्रॉडक्ट्स को खाली पेट खाने से हाइड्रोक्लोरिक एसिड बनता है, जो एसिडिटी, पेट में जलन व दर्द की वजह बन सकता है।

पैक्ड फ्रूट जूस या कोल्ड ड्रिंक्स

जूस पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अगर वो घर का बना हो। पैक्ड फ्रूट जूस या कोल्ड ड्रिंक्स में शक्कर और प्रिजर्वेटिव होते हैं, जिन्हें खाली पेट पीने से सेहत को नुकसान होता है।

प्रोटीन बार या ब्रेकफास्ट बार

प्रोटीन बार या ब्रेकफास्ट बार शक्कर, शहद और तरह-तरह के सिरप से बनी होती है। वहीं इनमें स्वाद बढ़ाने के लिए चॉकलेट चिप्स और अन्य हानिकारक तत्व भी होते हैं, जो सेहत के लिए सही नहीं है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप नाश्ते में इनका सेवन ना करें।

चाय या कॉफी ना पिएं

कुछ लोगों की सुबह ही 1 कप चाय या कॉफी से होती है लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए सही नहीं है। खाली पेट कॉफी या चाय पीने से आपके पेट का एसिड लेवल बढ़ जाता है और उल्टी या कब्ज की समस्या हो जाती है।

एसिडिक फूड या फ्रूट्स

इनमें कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जो पेट के एसिडिक जूस के साथ मिलकर बुरी प्रतिक्रिया करते हैं। इससे पेट में पथरी की समस्या हो सकती है।

टमाटर

टमाटर विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है लेकिन खाली पेट इसका सेवन पेट दर्द ही नहीं बल्कि अल्सर का कारण भी बन सकता है।

केला

कई लोग खाली पेट केला खाते हैं लेकिन ऐसा करना उन्हें बीमार कर सकता है। दरअसल, केले में मैग्नीशियम और पोटैशियम ज्यादा मात्रा में होता है, जिससे खून में पहले से मौजूद इन तत्वों की मात्रा गड़बड़ा जाती है। इससे आपको बेचैनी, उल्टी, दस्त की समस्या हो सकती है।

शकरकंद

शकरकंद में काफी मात्रा में टैन्‍नीन और पैक्‍टीन होता है, जिसे खाली पेट खाने पर गैस्ट्रिक एसिड की समस्‍या हो जाती है। इससे सीने में जलन हो सकती है।

च्यूगम ना खाएं

खाली पेट च्यू गम खाने से पाचन एसिड एक खाली पेट के अस्तर को नष्ट कर देता है। इसके कारण गैस्ट्रिटिस होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही यह मसूड़ें को भी खराब करता है।

चटपटी चीजें

कुछ लोगों को चटपटी या मसालेदार चीजें इतनी पसंद होती है कि वह सुबह-सुबह भी कंट्रोल नहीं कर पाते। मगर आपको बता दें कि इससे न सिर्फ आपका हाजमा खराब होता बल्कि यह एसिडिटी की समस्या भी बढ़ा देता है। इतना ही नहीं, खाली पेट चटपटी चीजों का सेवन पेट में मरोड़ पड़ने का कारण भी बन सकता है।

एक्सरसाइज करना भी है गलत

सुबह उठकर सीधा वर्कआउट करने चले जाते हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदल लें क्योंकि इससे बॉडी के मसल्स में चर्बी बढ़ जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि कुछ हल्का-फुल्का खाकर ही वर्कआउट करें।

Content Writer

Anjali Rajput