सही प्लानिंग से कंट्रोल करें खर्चे, हर हाउस वाइफ को पता होने चाहिए  पैसे बचाने  के ये तरीके

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 01:48 PM (IST)

नारी डेस्क: पैसे कमाने के साथ ही उन्हें बचाना भी बहुत जरूरी है और इसी जिम्मेदारी होती है घर की महिलाओं पर। गृहिणियां घर की असली वित्त मंत्री होती हैं, जो सीमित बजट में पूरे घर का खर्च संभालती हैं। सही प्लानिंग और थोड़ी समझदारी से न केवल पैसे बचाए जा सकते हैं, बल्कि उन्हें सही जगह निवेश भी किया जा सकता है। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसे अपनाकर गृहिणियां घर के खर्चों को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकती हैं

PunjabKesari

 बजट बनाएं और उसका पालन करें

महीने की शुरुआत में घर के खर्चों की सूची बनाएं। इसमें किराना, बिल, बच्चों की फीस, और मनोरंजन जैसे सभी खर्च शामिल करें।  खर्चों को दो हिस्सों में बांटें। पहले ज़रूरी चीज़ों को प्राथमिकता दें और गैर-ज़रूरी खर्चों को कम करने की कोशिश करें।  अनावश्यक लाइट और पंखे बंद करें। ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरणों का उपयोग करें।  
 

किराने की स्मार्ट शॉपिंग करें

 किराने का सामान खरीदने से पहले एक सूची बनाएं ताकि बेवजह खर्च से बचा जा सके। कुछ सामान, जैसे दालें, चावल, और मसाले, थोक में खरीदने से पैसे बचते हैं।  ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाएं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी कूपन और डील्स देखें।  

PunjabKesari
 खाने-पीने में सावधानी बरतें

 बचे हुए खाने को फेंकने की बजाय क्रिएटिव तरीके से नया व्यंजन बनाएं।  घर पर पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना बनाएं। इससे बाहर खाने का खर्च कम होगा।  


फालतू खर्च पर लगाम लगाएं

 जिन सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप का उपयोग नहीं हो रहा, उन्हें रद्द करें।  जरूरत के मुताबिक खरीदारी करें, ट्रेंड्स के पीछे न भागें।  पुराने कपड़े, फर्नीचर, और बर्तन को क्रिएटिव तरीके से दोबारा इस्तेमाल करें। कुछ चीजें सेकंड-हैंड खरीदने में कोई बुराई नहीं, जैसे फर्नीचर या बच्चों के खिलौने।  
PunjabKesari

निवेश और बचत प्लानिंग करें

घर में एक पिगी बैंक रखें और उसमें हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा डालें। बचत का एक हिस्सा फिक्स्ड डिपॉजिट या म्यूचुअल फंड में निवेश करें। बच्चों को भी छोटी उम्र से ही पैसे की अहमियत सिखाएं। उन्हें पिगी बैंक दें और सिखाएं कि पैसे कैसे बचाए जाएं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static