इंडियन वैडिंग में जरूर ट्राई करें ये 10 आसान और गर्लिश हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 02:10 PM (IST)

किसी शादी या फंक्शन में जाना हो तो आउटफिट सलैक्शन के बाद जिस चीज की टेंशन सबसे ज्यादा होती है वो हेयरस्टाइल। इस तरह के स्पैशल मौके पर हेयरस्टाइल ही परफैक्ट न हो तो आपकी पार्टी लुक भी अधूरी लगती हैं। इसलिए लड़कियां अपने हेयरस्टाइल पर खास ध्यान रखती हैं लेकिन हर पार्टी में एक जैसा हेयरस्टाइल करने से वह बोरिंग लगने लगता हैं। वहीं वैडिंग पार्टी में मौजूद गेस्ट भी यही बात बोलने लगते है क्या यार यह तो सिर्फ एक ही हेयरस्टाइल में दिखाई देती है। बस इसी बात से दूसरे के सामने इम्प्रेशन डाउन होने लगता हैं। 

 

अगर आप सभी के सामने अपना इम्प्रैशन बनाए रखना चाहती है तो हर बार यूनिक हेयरस्टाइल ट्राई करें। फिर दिक्कत आती है तो टाइम को लेकर। दरअसल, कोई बढ़िया व डिफरैंट हेयरस्टाइल बनाना आसान काम नहीं होता। इसमें टाइम भी काफी लगता हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ट्रैंडी हेयरस्टाइल के बारे में बताने जा रहे है। यह बनाने में तो आसान है साथ ही इनसे आपको गर्लिश लुक मिलेगी। 

ये सिंपल हेयरस्टाइल ट्रैडीशनल ड्रैस के साथ बनाए।

अपने बालों की सेंटर पार्टिंग करके उन्हें दोनों साइज पर फ्रेंच बनाए। बाकी बालों को खुला ही रखें।  

अपने बालों को हैवी लुक दें। फिर फ्रंट के बालों को उठाकर पीछे पिनअप करें। 

अपने बालों को सेंटर पार्टिंग करें। फिर नीचे वाले बालों को कर्ली लुक दें। 

इस तरह से बन बनाए जो आपको एथनीक लुक के साथ खूबसूरत दिखाने में मदद करेगा। 

आलिया की तरह एथनीक ड्रैस के साथ मैसी हेयरस्टाइल बनाए जो आपको सेक्सी दिखाएगा। 

इस तरह से साइड पफ बनाए और पीछे बन बनाए । 

परिणीति की तरह एक साइड पर बालों को रॉलिंग करके पीछे पिनअप करें। 

इस तरह से फिशटेल बनाए और एथनीक या वैस्टर्न लुक में दिखें कूल। 

बन बनाने का यह ट्रैंडी स्टाइल आपको गर्लिश लुक देगा। 

Content Writer

Sunita Rajput