Cleaning Tips: मिनटों में चमकाएं काला पड़ा गैस बर्नर

punjabkesari.in Monday, Jul 26, 2021 - 04:55 PM (IST)

महिलाएं घर के बाकी कमरों की तरह रसोई चमकाने में भी खास ध्यान देती है। मगर अक्सर गैस के बर्नर की सफाई पर कुछ ज्यादा ध्यान नहीं देती है। मगर गंदा व काला बर्नर देखने में तो बुरा लगता ही है वहीं इससे गैस भी ठीक से निकल पाती है। कई बार तो इससे गैस लीक होने जैसे महक भी आने लगती है। ऐसी परिस्थिति में महिलाएं बर्नर बदलना ही सही समझती है। मगर असल में, इसे बदलने की जगह पर सफाई की जरूरत होती है। ऐसे में आप इसे घर पर आसानी से साफ कर सकती है। चलिए आज हम आपको गैस बर्नर की सफाई करने के 2 आसान उपाय बताते हैं...

1. ईनो

ईनो खाने बनाने के साथ बर्तनों को चमकाने में भी काम आता है। आप इससे काला व गंदा पड़ा गैस का बर्नर भी आसानी से साफ कर सकती है।

 

सामग्री

ईनो- 1 पैकेट
गर्म पानी- 1/2 बाउल
नींबू का रस- 1 बड़ा चम्‍मच
लिक्विड डिटर्जेंट- 1 छोटा चम्‍मच
पुराना टूथ ब्रश - 1

PunjabKesari

विधि

.  सबसे पहले पानी में नींबू मिलाएं।
. अब धीरे-धीरे करके इसमें ईनो मिलाएं।
. फिर इसमें बर्न डुबोकर 15 मिनट तक ढक दें।
. इससे आपके बर्नर पर जमी कालिक काफी साफ हो जाएगी।
. 15 मिनट के बाद टूथब्रश पर लिक्विड डिटर्जेंट लगाकर उसे साफ करें।
. बाद में इसे पानी से धोकर साफ व सूखे कपड़े से साफ करें।
. फिर इसे सूखने के लिए अलग रख दें।
. आपका बर्नर एकदम चमक जाएगा।


2. नींबू का छिलका और नमक

आप बर्नर को साथ करने के लिए नींबू का छिलका और नमक भी इस्तेमाल कर सकती है।

 

सामग्री

नींबू- 1
नमक- 1 छोटा चम्‍मच

PunjabKesari

विधि

. एक बाउल गर्म पानी में नींबू का रस मिलाएं।
. अब इसमें बर्नर डुबोकर रातभर रहने दें।
. अगली सुबह नींबू के छिलकों पर नमक लगाकर बर्नर साफ करें।
. इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें।


इस तरह आप अपने गैस बर्नर को साफ करने के लिए इनमें से किसी भी उपाय को 15 दिन में एक बार आजमा सकती है। इससे गैस बर्नर पर चिपकी गंदगी साफ हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static