गलत दिशा में रखा Dustbin भी ला सकता है कंगाली

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 07:53 PM (IST)

अगर आप या आपके परिवार में से कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश में हैं या फिर बहुत प्रयास के बाद भी आपको अपनी मनपसंद नौकरी नहीं मिल पा रही तो सबसे पहले आप अपने घर के कूड़ेदान पर एक नजर डालें। वास्तु के अनुसार घर खरीदने से लेकर घर के काम-काज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का  सही दिशा में पड़ा होना बेहद लाजमी है। यहां तक कि घर में रखे कूड़ेदान का भी सही दिशा में होना बहुत जरुरी है, गलत दिशा में पड़ा कूड़ेदान भविष्य में आपके और परिवार वालों की तरक्की में रुकावट का कारण बन सकता है।

 

करियर में रुकावट का सामना

कूड़ेदान घर या ऑफिस की उत्तर दिशा में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं। इससे घर और ऑफिस में नकारात्मकता फैलती है। उस नकारात्मक एनर्जी  का असर आप और आपके बच्चों के आने वाले कल पर पड़ेगा। खासतौर पर नौकरी की तलाश में निकले बच्चों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए इस दिशा में रखा कूड़ेदान पुराने ग्राहकों के साथ रिश्तों में कड़वाहट, नए ऑर्डर और पेमेंट रिकवरी में भी कांटे उगाता है।

नहीं मिलती नौकरी

बहुत प्रयासों के बाद भी यदि आपको अपनी मनपसंद नौकरी नहीं मिल रही तो सबसे पहले आप अपने घर के कूड़ेदान की दिशा पर एक नजर डालें। उत्तर दिशा में कूड़ेदान रखने से दूसरा बड़ा नुकसान आपको नौकरी न मिलने का ही होता है। कई बार सब कुछ सही होते हुए भी आपको नौकरी नहीं मिलती या फिर वहां से आपको निकाल दिया जाता है। ऐसे में कहीं न कहीं उसके लिए घर पर गलत दिशा में पड़ा कूड़ेदान ही जिम्मेदार है।

फंस जाता है धन

उत्तर दिशा में कूड़ेदान प्रॉपर्टी से संबंधित परेशानियों का कारण बनता है। डाउन पेमेंट देने के बावजूद यदि आप प्रॉपर्टी नहीं खरीद पा रहे तो समझ लीजिए कि आपके घर में कूड़ेदान से रिलेटिड वास्तु दोष उत्पन्न हो चुके हैं। कई बार तो इन दोषों की वजह से आप न तो प्रॉपर्टी खरीद पाते हैं और न ही आपको डाउन पेमेंट वापिस मिलती है। तो ऐसे में आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए आज ही घर में कूड़ेदान की दिशा बदल डालिए।

रिश्तों में आती है कड़वाहट

कूड़ेदान से जुड़े वास्तु दोष घरवालों के बीच मतभेद का कराण भी बनते हैं। इनकी वजह से घरवालों पर दुर्घटनाओं, पुलिस या अन्य विभागों द्वारा उत्पीड़न की समस्याएं आन पड़ती है। जिससे आपका धन और समय दोनों खराब होते हैं।

पूर्वी भाग रहेगा सही

घर के पूर्वी भाग में रखे गए कूड़ेदान से हम घर में सफाई करने के लिए प्रेरित रहते हैं व घर से कूड़े की निकासी भी जल्द हो जाती है। जिससे घर में केवल सकारात्मक एनर्जी ही रहेगी। आप जिस काम के लिए घर से निकलेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही कोर्ट कचहरी और अन्य कानूनी समस्याओं से आप और आपका परिवार बचा रहेगा।

सुनने और पढ़ने में आपको शायद ये सब बातें अजीब लगें लेकिन इन सब उपायों की महत्ता आपको इनका इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलेगी। आज ही अपने कूड़ेदान की सही दिशा में रखें और जीवन में आने वाले कष्टों से खुद को बचा लें।

 


 

Content Writer

Harpreet