एक नहीं, 10 तरीके से कैरी करें दुपट्टा (See Pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 01:16 PM (IST)

जब भी कोई शादी, फंक्शन या फेस्टिवल आता है तो लड़कियों के मन में आउटफिट को लेकर कंफ्यूजन चल रही होती है। इन खास मौकों के लिए हम लहंगा या सूट और उनका कलर तो यूनिक चूज कर लेते है लेकिन दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल वहीं घिसा-पिटा ट्राई करते है। जबकि आउटफिट की तरह इसको कैरी करने का स्टाइल भी हर मौके के लिए डिफरैंट होना चाहिए, ताकि आपके ओवर ऑल लुक को नया एक्सपेरिमेंटल लुक मिले। 

अगर आप सोच रही है कि दुपट्टे को कैसे अलग-अलग तरीकों से ड्रेप किया जा सकता है तो परेशान न हो क्योंकि आज हम इसी पर बात करने जा रहे हैं। हम आपको दुपट्टा ड्रेपिंग के डिफरैंट स्टाइल बताएंगे जिनसे आइडिया लेकर आप अपने हर ओकेशन्स के लिए डिफरैंट लुक ट्राई कर सकती हैं। 

दुपट्टा ड्रेपिंग के डिफरैंट स्टाइल

Drape 1: सिंपल दुपट्टा कैरी कर रही है तो आप उसे एक साइड से बिल्कुल स्ट्रेट करके शोल्डर पर कैरी करें और दूसरी साइड को पीछे से लाकर वेस्ट पर अटेच करें। 

 

Drape 2: दाहिने कंधे से कमर तक तिरछे तरीके से सिंगल दुपट्टे को सामने लाएं। 

Drape 3: अपने सिंपल दुपट्टे को सिंपल वन शोल्डर पर कैरी करें। 

Drape 4: अपने दुपट्टे को साड़ी की तरह उलटा पल्लू की तरह कैरी करें। 

Drape 5:  अपने दुपट्टे को साड़ी की तरह ड्रेप करें, फिर उसको अपनी बाजू से ऊपर यूं निकालकर सेट करें। 

Drape 6: सिंगल दुपट्टा, दोनों कंधों पर पिनअप करें, और फ्रंट की तरफ से ओपन करके ड्रेप करें। 

 

Drape 7: सिंगल दुपट्टे को पीछे से  'U' शेप में लिपेटे और सामने वाले को त्रिकोण शेप के साथ दूसरे कंधे पर पिनअप करें। 

Drape 8: दुपट्टे को वेस्ट बेल्ट के साथ साड़ी की तरह लपेेटे। 

Drape 9: दुपट्टे को पहले कंधे पर लपेटे और फिर त्रिकोण शेप में आगे की तरफ अपने एक शोल्डर पर पिनअप करें। 

Drape 10: दुपट्टे के शॉल की तरह अपने शोल्डर व चेस्ट को कवर करते हुए ड्रेप करें। 

Content Writer

Sunita Rajput