ड्रैसिंग टेबल के लेटेस्ट डिजाइन्स जो हर महिला को आएंगे पसंद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 02:02 PM (IST)

शीशे के सामने खड़े रहकर सजना-संवरना भला किस महिला को अच्छा नहीं लगता। खासकर शादीशुदा महिलाएं तो ड्रैसिंग टेबल के सामने बैठकर खुद को घंटों तक निहारती हैं। जिस तरह अच्छी कंपनी के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स से किसी भी तरह की एलर्जी होने का खतरा कम हो जाता है, उसी तरह अगर इस सामन को सजा कर रखा जाए तो ड्रैसिंग रूम और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है।

चलिए आज हम ड्रैसिंगटेबल के कुछ ऐसे यूनिक डिजाइन्स दिखाते हैं, जिन्हें आपकी जरूरत और स्पेस के हिसाब से पसंद कर सकती हैं। आप चाहें तो डिजाइन्स पसंद करके उसे अलग से बनवा सकती हैं।

पहले के समय में सिर्फ लकड़ी के बने बड़े-बड़े ड्रैसिंग टेबल हुआ करते थे लेकिन अब ट्रैंड बदल चुका है। आजकल महिलाएं ड्रैसिंग टेबल भी क्रिएटिव पसंद करती हैं।

ड्रैसिंग टेबल के साथ इसका मिरर भी खास अहमियत रखता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से मिरर के डिजाइन्स चूज कर सकती हैं।गोल, चोरस, ओवल आदि कई तरह के शेप में मिरर टेबल की सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

आप ड्रैसिंग टेबल को कमरे या फिर बाथरूम के पास खाली जगह में भी एडजस्ट करवा सकती हैं।

इस तरह के छोटे ड्रैसिंग टेबल को आप घर में कहीं पर भी डैकोरेट कर सकती हैं।

गोल बिग मिरर के साथ ड्रैसिंग टेबल का यह डिजाइन आपके घर को एलीगेंट लुक देगा।

कुछ क्रिएटिव खरीदना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन्स आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।

घर में स्पेस कम है तो आप वॉल अटैच ड्रैसिंग टेबल भी पसंद कर सकती है।

अगर आपके पास सामान बहुत ज्यागा है तो आप ज्यादा दराज वाले ड्रैसिंग टेबल को भी अपने इंटीरियल का हिस्सा बना सकती हैं।

सिर्फ ड्रैसिंग टेबल की नहीं अगर उसकी चेयर्स भी खास हो तो घर की शोभा भी बढ़ जाती है।

अगर आप ज्यादा मेकअप का सामान यूज नहीं करती तो आपके लिए इस तरह के ड्रैसिंग टेबल बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे।

घर को रॉयल लुक देना है तो आप इस तरह के डिजाइन वाला ड्रैसिंग टेबल भी चूज कर सकती हैं।

आप चाहें तो अपने बेडरूम के लिए इस तरह के सिंपल ड्रा वाले ड्रैसिंग टेबल भी पसंद कर सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput