Oops Moment!कैमरे के सामने फिसल गई ड्रेस की स्ट्रैप, सिंगर ने यूं संभाला खुद को
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 03:13 PM (IST)
कभी कभी स्टाइलिश दिखने के चक्कर में सेलेब्रिटीज के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके चलते उन्हे शर्मशार होना पड़ता है। ब्रिटिश सिंगर चार्ली XCX के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, वह हाल ही में एक मेजर ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई। इस पूरी घटना का वीडियाे सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
चार्ली के साथ ऊप्स मूमेंट तब हुआ जब वह ऑस्ट्रेलियन रिकॉर्डिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन (ARIA) म्यूजिक अवॉर्ड्स में अवार्ड प्रेजेंट कर रही थी। वीडियो में देख सकते हैं कि चार्ली ने जैसे ही अपनी बात खत्म की उनकी ड्रेस की स्ट्रैप कंधे से अचानक नीचे फिसल गई। हालांकि उन्होंने जल्दी से अपनी ड्रेस संभाल ली पर ये मोमेंट कैमरे में कैद जरुर हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर ने जैसे तैसे अपनी ड्रेस को संभाला और हंसते हुए इस ऊप्स मोमेंट को फनी बना दिया। चर्नी ने खुद ही इस वीडियो को शेयर किया है। अब लोग उनके ऊप्स मोमेंट पर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- विनर के नाम अनाउंस करने की ज्यादा ही एक्साइटमेंट हो गई।
चार्ली के साथ इस तरह की पहली घटना नहीं घटी है। साल 2018 में एरिजोना में आयोजित एक इवेंट में उनका उप्स मोमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। इस घटना के बाद उन्होंने कहा था कि अगर मैंने किसी को चौंका दिया है तो मुझे माफ कर दे। मुझे लगता है मैंने बचा लिया लेकिन सच में मेरा ये मकसद बिल्कुल भी नहीं था।