अमेरिका की पहली महिला चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनी मोनीषा घोष

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 01:34 PM (IST)

देश ही नहीं विदेश में भी भारतीय महिलाएं अपनी एक अलग पहचान बना रही है। इस बात को सच कर रही है भारतीय मूल की डॉक्टर मोनीषा घोष । जिन्हें हाल ही में फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) के पद के लिए चुना गया है। कमीशन के चेयरमेन भारतीय मूल के अजीत पई को मोनीषा घोष तकनीक और इंजीनियरिंग के मुद्दों पर सलाह देगी। इसके साथ ही वह टेक्नोलॉजी विभाग पर काम करेगी। 

 

PunjabKesari,nari

मोनीषा 13 जनवरी 2020 को अपना पद संभालेगी। इससे पहले वह डॉ. एरिक बर्गर टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर काम कर चुकी है। मोनीषा ने1986 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर और 1991 में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में  पीएचडी की।

FCC के अनुसार मोनीषा पहले नेशनल साइंस फाउंडेशन के कंप्यूटर नेटवर्क डिविजन में प्रोग्राम डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी है। यहां वे वायरलेस रिसर्च पोर्टफोलियो देखने के साथ वायरलेस नेटवर्किंग सिस्टम में मशीन लर्निंग के प्रोग्राम पर भी काम कर रही थीं । इससे पहले वह यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में रिसर्च प्रोफेसर भी रह चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static