नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद भूलकर भी  ना करें ये गलतियां

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 12:16 PM (IST)

आजकल लड़कियां नेल एक्सटेंशन करवाना ज्यादा पसंद करती हैं। इससे नाखूनों की खूबसूरती बढ़ जाती है, हालांकि इस दौरान कुछ गलतियां करने  से नाखूनों को नुकसान भी हो सकता है। यदि आप पहली बार  नेल एक्सटेंशन करवाने जा रही हैं तो इसकी  स्पेशल देखभाल करने की जरूरत है। चलिए जानते हैं ऐसी गलतियों के बारे में जो नेल एक्सटेंशन के दौरान बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

PunjabKesari

नॉन-एसीटोन रिमूवर का ना करें इस्तेमाल

नॉन-एसीटोन रिमूवर का इस्तेमाल न करें। यह नेल एक्सटेंशन्स को क्षति पहुंचा सकता है। कलर नेल वार्निश के प्रयोग से बेस कोट लगाएं, इससे नाखूनों के पीले पड़ने और इन पर दाग लगने से बचाव होगा।

क्यूटिकल ऑयल लगाएं

नेल एक्सटेंशन्स के अभ्यस्त होने में दो दिन का समय भी लग सकता है। नाखूनों की देखभाल के लिए इसके क्यूटिकल्स पर दिन में कम से कम एक बार क्यूटिकल ऑयल अवश्य लगाएं। इससे ये उखड़ेंगे नहीं।

PunjabKesari

क्लीनिंग प्रोडक्ट का ना करें प्रयोग

किसी भी प्रकार के डिटर्जेंट्स का इस्तेमाल करते हुए हाथों में कॉटन लाइन्ड दस्ताने पहनें। नाखूनों को तेज क्लीनिंग प्रोडक्ट के सम्पर्क में न लाएं।

ना लगाएं ज्यादा जोर 

नेल एक्सटेंशन्स को कभी भी जोर लगा कर निकालने का प्रयत्न न करें। इससे नाखूनों की प्राकृतिक परत को नुकसान पहुंच सकता है।

PunjabKesari

टूटने पर करें उपचार

नाखूनों के टूटने, खुरचने या खिचने पर तुरंत किसी विशेषज्ञ से उपचार लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

static