क्या खान-पान की चीजों से भी फैलता है कोरोना? जानें एक्सपर्ट की राय

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:04 AM (IST)

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में कहर मचा चुका यह वायरस भारत में भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। मगर, कुछ लोग जो अकेले रहते हैं वो फूड डिलीवरिंग ऐप से खाना मंगवाते हैं।

हालांकि उनके मन में यह डर भी रहता है कि कहीं ये वायरस खान-पान की आइटम्स, दुकान जाने या ऑनलाइन डिलीवरी से तो नहीं फैलता? चलिए आपको बताते हैं इसपर एक्सपर्ट्स की क्या है राय...

बाहरी फूड्स से इंफैक्शन का कितना खतरा

रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक ऐसा कोई मामला सामने तो नहीं आया, जिसमें कोरोना संक्रमण खाने के जरिए फैला हो। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि घर में बना खाना ही अभी सबसे सुरक्षित होगा। दरअसल, टेक-अवे और फूड डिलीवरी में खाना पैक होने के बाद एक हाथ से दूसरे हाथ में जाता है, जिससे इंफैक्शन फैल सकता है। हालांकि जब तक पार्सल किसी संक्रमित इंसान या जगह के संपर्क में नहीं आता है, तब तक वो सुरक्षित है।

ऑनलाइन डिलीवरी या दुकान, क्या है ज्यादा सेफ?

एक्सपर्ट की मानें तो बाहर दुकान जाने से ज्यादा बेहतर होम डिलीवरी है। दरअसल, जब आप खुद घर से बाहर जाते हैं तो ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं जबकि होम डिलीवरी में ऐसा नहीं होता। इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग सबसे महत्वपूर्ण है, जो होम डिलीवरी के हिसाब से भी सही है। हालांकि इस दौरान आपको सेफ्टी का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

इन चीजों का लेन-देन करने से भी बचें

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लोग सामान को देखने, कैश के लेनदेन और बिल जांच करवाने जैसे चीजों में कई लोगों के संपर्क में आते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में जितना हो सके इन चीजों को करने से बचें।

होम डिलीवरी क वक्त ध्यान में रखें ये बातें...

. सामान लेने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ करें। साथ ही दरवाजे के हैंडल को भी सैंनेटाइज कर लें।
. होम डिलीवरी करने वालों को प्लास्टिक बैग का यूज एक बार से ज्यादा ना करें।
. अगर आप बाहर से पैक्ड खाना मंगवा रहे हैं तो उसे यूज करने से पहले कुछ देर वैसे ही रहने दें।
. बाहर से कोई भी सामान मंगवाया हो उसे एक बार स्प्रे कर लें।
. होम डिलीवरी लेते समय हाथों में ग्लव्स पहनें।
. जिस प्लास्टिक या फॉयल पेपर में खाना पैक करके आया हो उसे सैनेटाइज्ड वाइप से साफ करें।
. फल या सब्जी मंगावा रहे हैं तो उन्हें अच्छी तरह साफ करें।

Content Writer

Anjali Rajput