पढ़ाई में कमजोर है बच्चा तो बसंत पचंमी पर मांएं करें ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 05:21 PM (IST)

आज बसंत पंचमी हैं और मान्यताओं के अनुसार, आज ही मां सरस्वती का जन्म माना जाता है। विद्या और कला की देवी सरस्वती को पीला रंग प्रिय है इसलिए इस दिन पीले कपड़े पहने और पीले रंग का कोई मीठा पकवान जरूर बनाकर खाएं।
1. इस दिन आप कुछ वास्तु टोटके भी जरूर करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा कला प्रेमी, पढ़ाई में होशियार व क्रिएटिविटी दिखाने वाला हो तो इस दिन ज्ञान और बुद्धि की देवी सरस्वती का प्रिय वाद्य यंत्र वीणा घर में जरूर लेकर आए। इससे घर में सुख-समृद्धि व पॉजिटिविटी आती है।
2. बच्चे के स्टडी रुम में मां सरस्वती के वाहन हंस की मूर्ति या तस्वीर भी रखें। इसे वास्तु शास्त्र में बहुत ही शुभ माना जाता है। बच्चे का पढ़ाई में मन लगता है। बैडरुम में हंस का जोड़ा रखने से पति पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनी रहती है।
3. सुबह स्नान के बाद मां सरस्वती की पूजा कर उन्हें पीले रंग के पकवान का भोग लगाएं।
4. आप गरीब बच्चों को इस दिन कलम व किताबें दान करें।
5. मां सरस्वती संगीत की भी देवी हैं इसलिए संगीत से जुड़े व्यक्ति इस दिन अपने यंत्रों पर तिलकर लगाकर मां की अराधना करें। आप मां को बांसुरी भी अर्पित कर सकते हैं।
6. अगर आपका बच्चा 6 महीने का हो चुका है तो इसी दिन उसे अन्न का पहला दाना खिलाएं।
7. घर में मोरपंख या कमल का फूल भी रख सकते हैं। यह भी पॉजिटिविटी का प्रतीक है।
इसदिन क्या नहीं करना है?
गुरु, पुस्तक और किसी गरीब का अपमान ना करें।
दिन के समय महिलाएं सोएं ना। बाल ना धोएं ना काटें।
पेड़-पौधों की कटाई ना करें।
शराब व मांस मछली का सेवन ना करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने ढेर किया 1 आतंकी...सर्च ऑप्रेशन जारी

आज का राशिफल 2 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा