इन तरीकों से करें फ्रूट डैकोरेशन और बटोर लें ढेरों तारीफें!

punjabkesari.in Thursday, May 24, 2018 - 01:28 PM (IST)

जब भी मेहमान घर पर आते हैं तो अक्सर उनके लिए तरह-तरह के पकवान बानाएं जाते हैं। मगर खाना चाहे कितना भी स्वादिष्ट क्यों ना बनी हो। पर अगर उसको अच्छे तरीके से ना सजाएं जाए तो खाना खाने का मन नहीं करता। फूड या फ्रूट को सिंपल तरीके से टेबल पर रखने की बजाए उसको थोड़ा सजाकर भी रखा जा सकता है। अगर आप भी मेहनमानों और अपने बच्चों को खाने के टेबल पर खुश देखना चाहते हैं तो खाने को थोड़ा डैकोरेट करें। आज हम आपको फूड और फ्रूट डैकोरेशन के आइडियाज बताएंगे जो आपके बड़े काम का आएंगे। 

 

एक प्लेट में ढेर सारे फ्रूट रखकर उनको अलग-अलग जगह पर रखें। एक साथ प्लेट पर पड़े रंग-बिरंगे फ्रूट देखने में अच्छे लगेगें। इनको देखते ही खाने का मन भी करेगा।


फ्रूट के कवर को फेंकने की बजाए उनमें फलों को रखें। इस तरह इनोवेटिव तरकी से फ्रूट को डैकोरेट करें। 

 

 


फ्रूट पीजा बनाकर भी बच्चों को खिला सकते हैं। 

 


Popsicles बनाकर भी बच्चों को फ्रूट खिला सकते हैं।

 


किसी पक्षी की शक्ल के आकार की तरह भी फ्रूट को सजा सकते हैं। 

 

Punjab Kesari