इन 10 नैचुरल चीजों से करें बालों की हर समस्या दूर

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 11:54 AM (IST)

बाल झड़ने को रोकने के उपाय : बालों को सुंदर और घना बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं जिसमें कैमिक्लस होते हैं। इन हानिकारक कैमिकल्स की वजह से बालों और सिर की त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसकी बजाए घर पर ही मौजूद नैचुरल चीजों से सिर धोने से बालों की कई समस्याए दूर होती हैं और इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानिए 10 ऐसी ही नैचुरल चीजें जिनका इस्तेमाल बालों को धोने के लिए किया जा सकता है।

 

1. प्याज का रस
प्याज के रस को बालों की जड़ों में लगाएं और 15 मिनटों के बाद ताजे पानी से सिर धो लें। इससे बालों के झड़ने और समय से पहले सफेद होने की समस्या दूर हो जाएगी।

 

2. आलू
आलू के रस से भी बालों को धोने से काफी फायदा होता है। इसे जड़ों में कुछ देर लगा कर रखें और फिर बाल धो लें। इससे बालों में चमक आएगी और रूसी और खुजली की परेशानी भी ठीक होगी।

 

3.आंवला
आंवले के रस को सिर में लगाने से बाल मजबूत होंगे और जल्दी लंबे हो जाएंगे। इसके अलावा यह बालों को काला करने में भी मदद करता है।

 

4. चायपत्ती
चायपत्ती को पानी में उबाल कर इससे बालों को धोना चाहिए। इससे बालों में शाइन आएगी।

 

5. कढ़ी पत्ता
कुछ कढ़ी पत्तों को पानी में उबालें और इससे बालों को धोएं। नियमित रूप से ऐसा करने से बाल घने और लंबे समय तक काले रहते हैं।

 

6.बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को पानी में घोलें और इस पानी से बाल धोने पर इनकी गंदगी और डैंड्रफ दूर होता है। इसके अलावा बेकिंग सोडा ऑयली बालों के लिए भी फायदेमंद है।

 

7. चावल
चावल उबालने के बाद बचे पानी से सिर धोना चाहिए। इससे बाल सिल्की और चमकदार होंगे।

 

8. मक्की
मक्की को उबाल कर इसके पानी से सिर धोने से भी फायदा होता है। इससे बाल मजबूत और घने होते हैं।

 

9. इमली
इमली को रात भर पानी में भिगाकर रखें। सुबह इस पानी से बाल धोने से रूसी की समस्या दूर होती है और बाल चमकदार भी बनते हैं।

 

10. एप्पल विनेगर
मार्किट में सेब का सिरका आसानी से मिल जाता है। इससे सिर धोने से बाल जल्दी लंबे होंगे और मजबूत भी बनेंगे।

 

 

Punjab Kesari