शादी से पहले इन 'Products' का चेहरे पर न करें इस्तेमाल, होगा नुकसान

punjabkesari.in Monday, May 15, 2017 - 04:23 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी)- शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत लगना चाहती है। इसके लिए वह महीनों पहले से ही तैयारिया करनी शुरू कर देती है। कई बार खूबसूरती को ओर भी बढ़ाने के लिए लड़किया शादी से कुछ दिन पहले नए-नए एक्सपैरिमेंट करने शुरू कर देती हैं। जिससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। कुछ ऐसे प्रॉडक्ट हैं,जिनका शादी से पहले इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता है। 


1. ब्लीचिंग 
घर पर खुद ही ब्लीचिंग का इस्तेमाल न करें। इसमें मौजूद एसिडिक प्रोपर्टीज से स्किन एलर्जी हो सकती है। ब्यूटी एक्सपर्ट से ही ऐसे ट्रींटमेंट करवाएं। 

2. नई क्रीम या मॉइस्चराइजर
किसी के कहने पर ऐसी कोई भी क्रीम का चेहरे पर जब तक इस्तेमाल न करें,जब तक की आपने पहले उसे इस्तेमाल न किया हो। कई बार नए प्रॉडक्ट स्किन को सूट नहीं करते। 

3. गुनगुना पानी
चेहरे को हमेशा ताजे पानी से धोएं। रोजाना गुनगुने पानी के साथ चेहरा धोने से नैचुरल ऑयल्स खत्म हो जाता है। जो ड्राईनैस और मुंहासों का कारण बनता है। 

4. सक्रब का इस्तेमाल
सक्रब से चेहरे की गंदगी और धूल मिट्टी तो दूर हो जाती है।  अगर इसका ज्यादा देर तक या रोजाना इस्तेमाल किया जाए तो चेहरे पर रैशेज पड़ने का खतरा रहता है। 

Punjab Kesari