बेकार प्लास्टिक गिलास को फैंके नहीं, बनाएं कई Creative चीजें

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 04:55 PM (IST)

घर सजाने के टिप्स : घर में कोई फंक्शन हो तो अक्सर पानी या चाय पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास लाए जाते  हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद फैंक दिया जाता है लकिन इन्हें फैंकने की बजाए घर के लिए कुछ क्रिएटिव चीजें बनाई जा सकती हैं। आइए जानिए बेकार प्लास्टिक गिलास को कैसे इस्तेमाल में लाया जाए।


 फ्लावर पोट
प्लास्टिक के गिलासों पर अलग-अलग पेंट करें और उस पर मनचाहा डिजाइन बना दें। अब इसमें मिट्टी डालकर छोटे-छोटे पौधे लगा सकते हैं। इन्हें एक के ऊपर एक रखकर घर के किसी कोने में रख सकते हैं जहां पौंधों को पर्याप्त हवा भी मिले।

 पैन हॉल्डर
बेकार प्लास्टिक के गिलास से पैन हॉल्डर भी बना सकते  हैं। इस पर पेंट करें और बच्चों के पैन-पैंसिल और छोटी-मोटी चीजें रख सकते हैं।

 टेबल लैंप
प्लास्टिक कप को एक के ऊपर एक रखकर गोलाई में एक बोल की तरह बना लें। इसके बीच में इलैक्ट्रिक बल्ब लगाएं और इसके नीचे एक स्टैंड लगाकर बैड के पास रख दें। आपका टेबल लैंप तैयार है।


 

एक्सेसरीज रखने में
महिलाओं के पास कई छोटी-छोटी ज्वैलरी होती है। ऐसे में प्लास्टिक के गिलास पर पेंट करके उसमें रोजाना इस्तेमाल आने वाली ज्वैलरी रख दें। 

 

 

Punjab Kesari