घर में भूलकर भी न रखें हनुमान जी की ऐसी मूर्तियां, सुख- शांति हो जाएगी भंग
punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 01:47 PM (IST)
नारी डेस्क: हिंदू धर्म में सभी देवी- देवताओं के पूजा करने से अलग- अलग नियम बताए गए हैं। मान्यता है कि इस हिसाब से पूजा करने पर भी फल मिलता है वरना अनर्थ भी हो सकता है। वास्तुशास्त्र में भी भगवान की पूजा और उनके रख- रखाव को लेकर भी नियम बताए गए है। अगर आप घर में हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर रखना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान और सावधानियां रखने की जरूरत है। हिंदू धर्म शास्त्रों में हनुमान जी की पूजा को लेकर कई सारे नियम बताए गए हैं। इसके अनुसार ही आपको हनुमान जी की तस्वीर रखनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में...
हनुमान जी की न लगाएं ऐसी प्रतिमा
न लगाएं हनुमान की उड़ने वाली प्रतिमा
पूजाघर में कभी भी हनुमान जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जिसमें वो उड़ रहे हैं। उनकी स्थिर प्रतिमा लगाना शुभ होता है।
इस दिशा में लगाएं हनुमान जी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमानजी की प्रतिमा दक्षिण दिशा में लगानी चाहिए। लेकिन इस दिशा में जो भी प्रतिमा या फोटो लगाएं, उसमें हनुमान जी बैठी हुई मुद्रा में होने चाहिए। कहा जाता है कि इस दिशा में हनुमान जी का प्रभाव ज्यादा होना चाहिए, क्योंकि सीता माता की खोज दक्षिण दिशा से आरंभ हुई थी। राम- रावण युद्ध भी दक्षिण दिशा में हुआ था।
हनुमान जी की ऐसी तस्वीर से भी करें परहेज
शास्त्रों के अनुसार राक्षसों का संहार करते हुए या फिर हनुमान जी की लंका दहन की जाने वाली तस्वीर को घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसी तस्वीर लगाने से जीवन में सुख और समृद्धि की कमी रहती है और हनुमान जी की कृपा नहीं मिल जाती है।
घर में लगाएं हनुमान जी की ऐसी प्रतिमा
हनुमान जी की पीले वस्त्र वाली प्रतिमा
माना जाता है कि घर में हनुमान जी की पीले वस्त्र पहने हुए प्रतिमा या मूर्ति रखनी चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि आती है और संकटमोचन आपके सभी दुखों का निवारण कर देते हैं।
बच्चों के कमरे में संकटमोचन की लगाएं ये प्रतिमा
बच्चों के कमरे में बजरंगबली की बालाव्यस्था की तस्वीर और लंगोट पहने हुए तस्वीर रखनी चाहिए। ऐसा करने से उनका मन पढ़ाई में लगा रहता है और उनको किसी भी तरह का भय नहीं होता है।