थाइरोइड के शुरूआती लक्षण और कारण को न करें नजरअंदाज

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 11:04 AM (IST)

थायराइड की समस्या : थायराइड की समस्या ज्यादातर लोगों में देखने को मिलती है।  पुरुषों की तुलना में महिलाओं को थायराइड की समस्या ज्यादा होती है। बढ़ती उम्र के साथ इसके बढ़ने का खतरा भी ज्यादा होता है। शुरु में थायराइड के किसी भी लक्षण का पता आसानी से नही चल पाता लेकिन अगर यह बढ़ जाए तो इसे काफी खतरनाख हो सकता है। एेसे में  जाने थायराइड के शुरुआती लक्षण और कारण।

 

थायराइड रोग के कारण

आयोडीन की कमी 
तनाव
परिवार का इतिहास 
दवाओं के साइड इफैक्टप 

 


थाइरोइड के शुरूआती लक्षण


1. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना भी थायराइड की समस्या का लक्षण है।
 


2. थकान
इससे शरीर में ऊर्जा खत्म हो जाती है और थकान महसूस होती है।

 

3. त्वचा का सूखना या ड्राई होना
इस कारण होने पर त्वचा की नमी सूखने लगती है और स्किन ड्राई हो जाती है। 

 

4. कब्ज
थायरइड गले में तितली के आकार की एक ग्रंथी होती है। जिससे शरीर में कोशिकाएं अपना काम सही तरीके से करती हैं और इससे ऊर्जा के साथ-साथ पाचन क्रिया भी बेहतर रहती है। इस ग्रंथी में गड़बड़ी होने पर खाना पचाने में मुश्किल होती है और कब्ज की समस्या शुरु हो जाती है।

 

5. बाल झड़ना
इसके कारण बाल झड़ने लगते हैं और गंजापन आना शुरु हो जाता है।

 

 

Punjab Kesari