गीले बालों में न करें ये गलतियां, झेलना पड़ेगा नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 11:51 AM (IST)

लंबे और खूबसूरत बाल हर महिला की पहली पसंद होती है। इसके लिए वे क्या कुछ नहीं करती लेकिन कई बार बाल धोने के बाद वे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिसके लिए उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। गीले बालों को बांधने से बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। इसके अलावा महिलाएं गीले बालों में और भी कई गलतियां कर बैठती हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए।

1. तौलिए से रगड़ना
कुछ महिलाएं बाल धोने के बाद उन्हें तौलिए से रगड़ती हैं जिससे बाल कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। ऐसे में हमेशा हल्के हाथों से तौलिए को बालों पर रखकर दबाएं जिससे बाल टूटेगें नहीं।

2. कंघी करना
ऑफिस जाने वाली महिलाएं अक्सर सुबह के समय जल्दी में गीले बालों में ही कंघी कर लेती हैं जोकि बिल्कुल गलत है। इससे बाल टूटने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं।
3. ड्रायर करना
गीले बालों को ड्रायर से सूखाना भी काफी नुकसानदेह होता है। ड्रायर से बालों को हीट मिलती है जिससे बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं।

4. गीले बाल बांधना
कुछ महिलाएं गीले बालों को ही बांध लेती हैं जिससे बालों पर जोर पड़ता है और वे झड़ने लगते हैं।
 

Punjab Kesari