भूलकर भी न बनवाए शरीर के इन हिस्सों पर Tattoos, हो सकता है कैंसर

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 10:30 AM (IST)

बदलते लाइफस्टाइल के साथ फैंशन को मैच करने के लिए कई लोग टैटू बनवाना पंसद करते है लेकिन फैशन के लिए बनाए गए टैटू आपके लिए खतरनाक भी हो सकता हैं। हाल ही में एक मॉडल ने अपनी अांख में टैटू बनवा कर अपनी आखों का रोशनी गवा दी। आज हम आपको बताएंगे कि किन जगहों पर टैटू बनवाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
 

1. आंखो पर टैटू
आंखों के बाहर या अंदर टैटू बनवाने से आपके आंखों का रोशनी जा सकती है। टैटू बनाने के  लिए इस्तेमाल होने वाली सुई से इंफेक्शन के कारण आपकी आंखो की रोशनी चली जाती है।

2. मांसपेशियों पर टैटू
आप शौक से मांसपेशियों बनवा तो लेते है  लेकिन इसके बाद आपको दर्द, सूंजन और इंफेक्शन जोसी प्रॉब्लम हो जाती है। इसलिए भूलकर भी मांसपेशियों पर टैटू न बनवाएं।

3. तिल या मस्से पर टैटू
तिल या मस्से वाले हिस्से पर टैटू बनवाने से कैंसर का खतरा हो सकता है। टैटू बनाने के लिए सूई को काफी अंदर तक डाला जाता है। तिल या मस्से वाले हिस्से पर इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

4. हेपेटाइटिस बी
अगर आप टैटू बनवाना ही चाहते है तो आप पहले हेपेटाइटिस बी का इंजेक्शन लगवा लें। इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा टैटू बनवाने के बाद रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाए।

Punjab Kesari