महंगे शो-पीस से नहीं, अखबार के कोस्टर सेट से डैकोरेट करें घर

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 01:08 PM (IST)

ताजा जानकारी के लिए हर कोई अखबरा पढ़ता है। यही कारण है कि हर किसी के घर में पुरानी अखबार होती है। अखबार को पढ़ने के बाद ज्याजतर लोग या तो उसको घर के कामों में लगा लेते हैं  या फिर रद्दी में बेच देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अखबार का इस्तेमाल घर सजाने के लिए भी किया जाता है। बिना ज्यादा पैसे खर्च किए कुछ हीं घंटों में अखबार का कोस्टर सेट बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल डाइनिंग टेबल पर चाय रखने और भी कई तरह के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर अखबार का कोस्टर सेट बनाना सिखाएंगे। 

 

जरूरी सामान

अखबार
हॉट ग्ली गन
कॉर्ड बोर्ड
डैकोरेटिंग पेपर
गोंद
पेंट और ब्रश


इस तरह बनाएं कोस्टर सेट

1. सबसे पहले एक साफ-सुथरी अखबार लें। अब अखबार को पट्टियों की तरह लंबाई में काट लें। 


2. अब अखबार को पाइप के अाकार की तरह बनाएं।
 

3. जब अखबार की तरह पाइप बन जाएं तो इसको गोलई में मोड़ते जाएं और प्लेट का आकार दें। 

4. प्लेट्स को रखने के लिए कार्डबोर्ड का बॉक्स बनाएं और हॉट ग्लू गन की मदद से चिपकाएं। इसके बाद इस डिब्बे को एक तरफ से काट लें ताकि इसमें प्लेट्स रखी जा सकें। 

 

5. आप इसको किसी भी आकार का बना सकते हैं। जब कोस्टर सेट बन जाए तो इसको ग्लिटर, बॉक्स को डैकोरेटिव पेपर और पेंट से डौकोरेट करें। 

Punjab Kesari