बेबी की Delivery के बाद चाहिए गौहर खान जैसा कंफर्टेबल लुक तो मैटरनिटी बैग में जरूर रखें ये चीजें

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2023 - 01:36 PM (IST)

बॉलीवुड और टीवी सीरियरल स्टार गौहार खान हाल ही में मां बनी है। एक्ट्रेस ने 10 मई के दिन बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की। इसके बाद से स्टार कपल हाल ही में अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जाते हुए स्पॉट हुआ, जहां एक्ट्रेस बेबी संग स्पॉट हुए। उन्होंने बाहर निकलते हुए बेबी संग बहुत से पोज भी किए। बेबी डिलीवरी के बाद जहां मांए फोटो किल्क करवाने के हाल ही में नहीं रहती। वहीं गौहर व्हाइट टॉप- ग्रीन पैंट, और खुले बालों में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। यहां लाइट मेकअप भी कर रखा था। अगर आप भी डिलीवरी के बाद गौहर जैसा नूर और लुक चाहती हैं तो आपको जरूरत है मैटरनिटी बैग तैयार करने की। इस बैग में इस तरह का सामान रखें, जो बेबी होने के बाद भी काम आए। बैग में सबसे पहले अपनी प्रेगनेंसी के दौरान हुई जांच, पुराने समय से चल रही बीमारी की रिपोर्ट, दवाओं की पर्ची आदि  रख लें। इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्य को भी दें। 

मैटरनिटी बैग में रखें ये चीजें

ऐसी चप्पलें जो पहनने में कंफर्ट हो और फिसले नहीं।
अपने लिए 3-4 नाईटी या गाउन रखना न भूलें। 
अस्पताल के लिए कंघा, टूथब्रश, टूथपेस्ट, शॉवर जेल और शैम्पू रखना न भूलें।
जुराबें भी साथ रखें। मौसम कोई भी हो, डिलीवरी होने के बाद इन्हें पहनना अच्छा रहता है।
घर वापस जाते समय पहनकर जाने वाले कपड़े भी साथ रखें। इस समय के लिए ऐसे कपड़े का चुनाव करें जो कमर से ज्यादा टाइट न  हों।
शिशु को स्तनपात करवाने के लिए नर्सिंग ब्रा को लेना अति आवश्यक है।
अपने साथ मैटरनिटी सैनिटरी पैड भी रखें। ये नॉर्मल पैड से अलग होते  हैं।
ऐसे अंडरगारमेंट्स का चुनाव करें, जिसकी इलास्टिक बैंड ज्यादा टाइट न हो।

वहीं बच्चे के लिए

बच्चे को लिटाने के लिए बिछाने वाली कॉटन की चादरें जरूर रखें।
मौसम सर्द हो या न हो, बच्चे को ढकने के लिए कंबल और साफ टॉवेल रखें।
बिस्तर सूखा रखने के लिए वॉटरप्रूफ शीट भी रख सकते हैं।

नोट- ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें।

Content Editor

Charanjeet Kaur