DIY Ideas! बेकार पड़ी चीजों से यूं करें गार्डन की सजावट

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 12:43 PM (IST)

घर के आंगन में बना गार्डन भला किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन आजकल ज्यादातर लोग फ्लैट्स में ही रहते हैं। ऐसे में वो बालकनी में ही छोटा-सा गार्डन बना लेते हैं। मगर, हम यहां बात गार्डन डैकोरेशन की कर रहे हैं, फिर चाहे वो छोटा हो या बड़ा। गार्डन में फूल-पौधे लगाने के साथ-साथ उसकी डैकोरेशन का ध्यान रखना भी जरूरी है, जो उसी शोभा और भी बढ़ा देते हैं।

PunjabKesari

गार्डन की सजावट के लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं क्योंकि आप घर पर पड़ी पुरानी बेकार चीजों को ही सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आज हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिससे आइडियाज लेकर आप अपने गार्डन को क्रिएटिव व यूनिक लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

बालकनी गार्डन डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल करें लाइट्स। अगर आपके घर में स्पेस कम हैं तो आप गमले को सजाने के लिए मिनिएचर गार्डन बना सकते हैं। आप यह आइडिया बालकनी गार्डन डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

पुराने बेकार टॉयर को गार्डन डैकोरेशन के लिए करें इस्तेमाल।

PunjabKesari

पुराने फर्नीचर या ड्रैसिंग टेबल को भी फेंकने की बजाए और डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

PunjabKesari

पुराने जूते-चप्पलों को भी फेंकने की बजाए आप उसे इस तरह से यूजफुल बना सकते हैं।

PunjabKesari

अगर घर में कोई बेकार या खराब छतरी पड़ी है तो आप इसे भी गार्डन की सजावट के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने बैग्स और साइकिल के टायर या साइकिल को भी आप गार्डन की सजावट के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static