DIY पुरानी टीशर्ट से बनाएं फ्रिंज स्कार्फ

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 12:11 PM (IST)

घर में कई चीजें एेसी होती हैं जिन्हें हम बेकार समझ कर फैंक देते हैं, जैसे कि पुरानी टी-शर्ट। लोग एक ही टी शर्ट बार-बार पहनकर बोर हो जाते हैं या तो उसे वार्डरोब के किसी कोने में रख दिया जाता है या पोंछा बना दिया जाता है लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखाकर आप टीशर्ट को खूबसूरत फ्रिंज स्कार्फ बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको खूबसूरत टी शर्ट का खूबसूरत फ्रिंट स्कार्फ बनाना सिखाते हैं।
सामान
- टी-शर्ट
- कैंची 

तरीका 
1. सबसे पहले टी-शर्ट का ऊपरी हिस्सा (गला और बाजू) काट दें ताकि स्कार्फ का बेस बन सकें। 
2. अब टीशर्ट के निचले हिस्से के दोनों साइड 20 सेंटीमीटर कैंची से कट लगाएं ताकि फ्रिंज स्टाइल बन सकें।
3. अब दो-दो फ्रिंज्स को आपस में नॉट की तरह बांध लें। फिर इन्हें ट्राइगल शेप देने के लिए नीचे भी एक नॉट बांध लें। 
4. निचले हिस्से के चारों ओर फ्रिंज स्टाइल बन जाएगा बस ऊपरी हिस्से पर हल्की सिलाई करें।
5. फ्रिंज स्कार्फ तैयार है। इसे किसी भी प्लेन टीशर्ट के साथ केरी करें।

Punjab Kesari