Festive Vibes: बाजारी नहीं, दिवाली पर घर की बनी 'Thread Lantern' से करें डैकोरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 10:05 AM (IST)

दिवाली आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं लेकिन लोगों ने इसकी तैयारियां करनी भी शुरू कर दी है। दिवाली पर लोग अपने घर को रोशन करने के लिए दीयों और लाइट्स से सजावट करते हैं लेकिन महंगाई काफी बढ़ गई है। ऐसे में इस दिवाली आप बाजार से महंगी लाइट्स खरीदने की बजाए घर पर लालटेन बना सकते हैं। यहां हम आपको थ्रेड लालटेन बनाने का तरीका बताएंगे, जिससे आप अपने घर के लिए एकदम नई लाइट्स बनाकर डैकोरेशन कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका...

लैंटर्न के लिए चाहिए ये सामान

-कैंची
-रंग-बिरंगे मोटे धागे या ऊन
-ग्लू
-गुब्बारे, जार या अखबार
-पुरानी लाइट्स

कैसे बनाएं लालटेन?

1. इसके लिए गुब्बारे में हवा भरकर उसे बांध लें। फिर उसके ऊपर धारे को टेढ़ामेढ़े करके लपेटें। ब्रश की मदद से धारे पर हल्की-हल्की ग्लू लगा दें, ताकि वो आपस में जुड़ जाएं। ध्यान रखें कि ग्लू गुब्बारे पर नहीं लगे वर्ना वो निकलेगा नहीं। जब ग्लू सूख जाए तो गुब्बारे को सुईं की मदद से फोड़कर निकाल दें। इसकी तरह जार या अखबार के साफ भी करें।

2. जब आपका फ्रेम तैयार हो जाए तो उसमें पुरानी लाइट्स डालें। लालटेन के ऊपर छोड़ पर धागा बांधकर उसे टांग दें। लीजिए आपकी होममेड दिवाली लालटेन तैयार है।

अगर आप डिजाइनर लालटेन बना चाहते हैं तो धागे को गोल की बजाए आधा भी लपेट सकते हैं।

यहां देखिए लालटेन के कुछ डिजाइन्स...

Content Writer

Anjali Rajput