DIY Ideas! Paper Plate से करें वॉल डैकोरेशन

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 09:44 AM (IST)

बच्चों में कुछ न कुछ नया कर गुजरने की जिज्ञासा होती है। दूसरा वह किसी भी काम को काफी अच्छे से समझ भी लेते है। पेटिंग तो करना मानों उनकी बैस्ट हेबिट है। इसके अलावा घर की पुरानी चीजों को दोबारा से किसी न किसी काम में इस्तेमाल करना उनका हुनर  है। तो क्यों न हम बच्चों के इस हुनर से अपने घर को सजाएं और उसे यूनिक लुक दें। पेपर प्लेट्स का इस्तेमाल तो सभी घरों में होता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनका आप दोबारा से इस्तेमाल करके डैकोरेशन का सामान बना सकते है। जी हां, आपको दीवारों की डैकोरेशन के लिए मार्कीट से महंगे-महंगे डैकोरेटिव पीसेस खरीद कर लाने के बजाएं। इन पेपर प्लेट्स का इस्तेमाल करें। आइए जानते है पेपर प्लेट से  Paper Plate Fish बनाने का तरीका। 

PunjabKesari
जरूरी सामान
- 6-7 प्लेट्स
- टेप 
- पेटिंग कलर

PunjabKesari

बनाने का तरीका

1. सबसे पहले प्लेट्स को काटकर फिश का मुंह बना लें। 
2. अब प्लेट के टूटे हुए हिस्से से फिश की पूंछ बनाएं। उसे टेप की मदद से प्लेट के पीछे चिपका दें। 
3. इसके बाद फिश की आंखे बनाएं। उनपर पेंट करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static