Lotion Bottle से बनाएं मोबाइल फोन Charging Holder

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 06:04 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: सैल फोन आज हर किसी की लाइफ का हिस्सा बन गया हैं। सारा दिन सैल फोन यूज करने के बाद उसकी बैटरी लो हो जाती है। फोन को चार्ज करने के लिए उसके चार्जर पर लगाना पड़ता है। इसके लिए स्विच बोर्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्विच बोर्ड ऐसी जगह पर लगा होता है, जहां कोई सल्फ नहीं होती है, जिस वजह से फोन चार्ज पर लगाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी भी यहीं दिक्कत है, तो घर पर ही होल्डर बनाएं। आज हम आपको लोशन की बोतल से सैल फोन चार्जिंग होल्डर बनाने का तरीका बताएंगे, जिसको आसानी से बनाया जा सकता है। 


जरूरी सामग्री 

- नारंगी प्रिंट कपड़ा ( अपनी पसंद का फैब्रिक लें) 
- लोशन की बोतल 
- ग्लू 


बनाने का तरीका 

1. सबसे पहले घर में बेकार पड़ी लोशन की बोतल को होल्डर शेप में काट लें।उसे इस तरह शेप दें, ताकि उसपर सैल फोन रखकर चार्जिंग पर लगाया जा सकता है। ( आप पिक्चर में देखकर भी इसे काट सकते है)

 

2. इसके बाद नारंगी प्रिंट फैब्रिक को उसा लोशन की बोतल की शेप में काट लें। 

 

3. काटने के बाद उस फैब्रिक को बोतल पर ग्लू की मदद से अच्छे से चिपका दें। बोतल को फैब्रिक से अच्छे से कवर कर दें। 

 

4. बस बन कर तैयार है सैल फोन चार्जिंग  के लिए होल्डर। इसको आप जिस तरह मर्जी इस्तेमाल करें। 
 

Punjab Kesari