DIY Ideas: घर पर क्रिएटिविटी दिखाकर बनाएं Innovative Planter

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 02:06 PM (IST)

घर की शोभा और शुद्ध स्वच्छ वातावरण के लिए आजकल घर में छोटा-सा गार्डन बनाना ट्रेंड बन गया है। कुछ लोग को अपने घर की सजावट के लिए हैंगिंग प्लांट्स लगाते हैं लेकिन प्लांट्स लगाने के लिए आपको मार्केट से मंहगे हैंगिंग पॉट्स स्टैंड खरीदने की जरूरत नहीं। बल्कि आप घर पर ही अपनी थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर Innovative Planter बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं DIY Innovative Planter बनाने का आसान तरीका...

PunjabKesari

घर में पड़ी पुरानी ट्रे या फोटो फ्रेम, कूल की जाली आदि को आप प्लांट्स उगाने के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

पुरानी लड़की या कटे पेड़ को हैंगिग पॉट्स स्टैंड की तरह इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

बेकार टीन के डिब्बों को फेंकने की बजाए यूं दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी।

PunjabKesari

बियर पीने के बाद कार्क को फेंके नहीं बल्कि छोटे-छोटे प्लांट्स लगाने के लिए यूज करें। आप इन्हें दीवारों की डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

मानसून में बारिश से बचाने वाली छतरी का ऐसा इस्तेमाल भला कोई सोच सकता है।

PunjabKesari

पुराने जूते को अक्सर लोग डस्बिन में फेंक देते हैं, जो जल्दी रिसाइकिल भी नहीं होते। ऐसे में उन्हें पेंट करके गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

घर में बाइक, कार या साइकिल के टायर पड़े हैं तो उन्हें ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें अपने गार्डन में भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

सीढ़ियों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा तो इसे देखने के बाद भी उसे सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।

PunjabKesari

पुराने रैक, ड्रायर, टेबल, बैग्स आदि को भी आप अपनी गार्डन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static