DIY Ideas: घर पर क्रिएटिविटी दिखाकर बनाएं Innovative Planter
punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 02:06 PM (IST)
घर की शोभा और शुद्ध स्वच्छ वातावरण के लिए आजकल घर में छोटा-सा गार्डन बनाना ट्रेंड बन गया है। कुछ लोग को अपने घर की सजावट के लिए हैंगिंग प्लांट्स लगाते हैं लेकिन प्लांट्स लगाने के लिए आपको मार्केट से मंहगे हैंगिंग पॉट्स स्टैंड खरीदने की जरूरत नहीं। बल्कि आप घर पर ही अपनी थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर Innovative Planter बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं DIY Innovative Planter बनाने का आसान तरीका...
घर में पड़ी पुरानी ट्रे या फोटो फ्रेम, कूल की जाली आदि को आप प्लांट्स उगाने के लिए यूज कर सकते हैं।
पुरानी लड़की या कटे पेड़ को हैंगिग पॉट्स स्टैंड की तरह इस्तेमाल करें।
बेकार टीन के डिब्बों को फेंकने की बजाए यूं दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी।
बियर पीने के बाद कार्क को फेंके नहीं बल्कि छोटे-छोटे प्लांट्स लगाने के लिए यूज करें। आप इन्हें दीवारों की डैकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मानसून में बारिश से बचाने वाली छतरी का ऐसा इस्तेमाल भला कोई सोच सकता है।
पुराने जूते को अक्सर लोग डस्बिन में फेंक देते हैं, जो जल्दी रिसाइकिल भी नहीं होते। ऐसे में उन्हें पेंट करके गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल करें।
घर में बाइक, कार या साइकिल के टायर पड़े हैं तो उन्हें ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें अपने गार्डन में भी लगा सकते हैं।
सीढ़ियों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा तो इसे देखने के बाद भी उसे सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।
पुराने रैक, ड्रायर, टेबल, बैग्स आदि को भी आप अपनी गार्डन का हिस्सा बना सकते हैं।