DIY Ideas: क्रिसमस पर  खुद क्रिएटिव तरीके से करें गिफ्ट पैक

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:12 PM (IST)

क्रिसमस के मौके पर लोग ना सिर्फ घर में पार्टी रखते हैं बल्कि एक-दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं। खासतौर पर पेरेंट्स अपने बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट जरूर देते हैं। ऐसे में क्यों ना इस बार गिफ्ट को भी अलग तरह से पैक करके उसे और भी खास बनाया जाए। गिफ्ट प्रेजेंट को पैक करना, एक ऐसा जेस्चर है, जो सामने वाले को दिखा सकता है कि आपको उनकी कितनी परवाह है।

ऐसे में आज हम आपको कुछ DIY आइडियाज देंगे, जिससे आप अपने गिफ्ट को और भी खास बना सकते हैं। इसके लिए आपको महंगे गिफ्ट रैप खरीदने की जरूरत नहीं बल्कि आप खुद आसान व क्रिएटिव तरीके से घर पर गिफ्ट पैकिंग के लिए रैप बना सकते हैं।

अगर आप क्रिसमस पार्टी पर किसी को वाइन बोतल गिफ्ट करना चाहते हैं तो इन डीयर आइडियाज से डैकोरेट कर सकते हैं।

आप चाहें तो इसके लिए डीयर प्रिंट वाले पेपर का भी यूज कर सकते हैं।

बच्चों के लिए आप स्नोमैन स्टाइल में गिफ्ट पैक कर सकते हैं। साथ ही इसे आप अपनी पार्टी के लिए क्रिसमस ट्री के साथ डैकोरेट भी कर सकते हैं।

अगर आप क्रिसमस पर चॉकलेट गिफ्ट करना चाहते हैं तो उन्हें इस तरह से डैकोरेट करें।

चॉकेटल गिफ्ट रैप के लिए आप उसे क्रिसमस ट्री स्टाइल में भी पैक कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे टेबल डैकोरेशन के लिए भी यूज कर सकते हैं।

बच्चों में चॉकलेट बांटने वाले है तो उन्हें सांता क्लॉज का फेस वाले पेपर से डैकोरेट करें।

सांता बैग बनाएं और उनमें बच्चों के फेवरेट चॉकलेट औक कैंडी अन्य आदि पेक करें। 

चलिए देखते हैं गिफ्ट पैकिंग के लिए अन्य यूनिक आइडियाज...

Content Writer

Anjali Rajput