रात को सोने से पहले लगाएं यह सीरम, महीने भर में ही मिलेगा नेचुरल ग्लो

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 11:34 AM (IST)

आज कल प्रदूषण के कारण हमारी स्किन पर काफी असर पड़ रहा है। एक तरफ बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम अच्छी डाइट नहीं ले पा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हमारे पास इतना समय भी नहीं होता है कि हम स्किन केयर रूटीन की ओर ध्यान दे सकें। हम अपनी स्किन पर नैचुरल ग्लो के लिए बहुत से काम करते हैं लेकिन इस बात में शक नहीं कि काम सिर्फ होममेड चीजें ही आती हैं। आज हम आपको चेहरे पर ग्लो के लिए और पिंक गालों के लिए होममेड सीरम के बारे में बताते हैं जिसे आप महीना लगा लें और आप इसका असर खुद ब खुद दिखने लगेगा। 

रोज रीसम बनाने के लिए आपको चाहिए यह सामान 

. नारियल का तेल ( 2 से 3 चम्मच)
. बादाम तेल ( 2 से 3 चम्मच)
. कुंकुमादि तेल ( यह भी 2 से 3 चम्मच)
. गुलाब के फूल

बनाने की विधी 

. गुलाब की पंखुड़ियां तोड़ें, सीरम बनाने से पहले इसे साफ करें और इन्हें धोएं
. धूप में नहीं छाया में सुखाने के लिए रखें
. कटोरी लें उसमें ऊपर लिखे सारे तेल मिला लें
. अब आप इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें


. गैस ओन करें और एक कटोरा पानी का गर्म करें 
. अब उस पानी के कटोरे में कांच की कटोरी रखें जिसमें तेल और गुलाब की पंखुड़ियां रखी हैं
. तेल को थोड़ी दे के लिए उबलने दें 
. इसके बाद आप थोड़ी देर बाद गैस बंद कर दें और अब आप इसे शीशी में छान कर डाल लें

सीरम लगाने का तरीका 

. बता दें कि आपको यह सीरम दिन में 2 बार लगाना है एक बार रात को और एक बार नहाने से पहले
. हाथ में लेकर लगाने की बजाए आप ड्रॉपर की मदद से इसे लगाएं ( इससे एक फायदा यह होगा कि आप सही मात्रा में इसे लगा सकेंगे)
. इसकी मसाज करें और ऐसे ही छोड़ दें

सीरम लगाने के फायदे

1. रंग में आता है निखार
2.  पिंपल ऐक्ने होते हैं दूर


3. चेहरे की सूजन भी करे कम 
4. चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो
5. स्किन करेगी शाइन 

नोट- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप 3 से 4 बूदें ही लगाएं।

Content Writer

Janvi Bithal