DIY Hand Mask: सिर्फ 3 चीजें और हाथों की ड्राईनेस होगी दूर

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 05:13 PM (IST)

सर्दियां आते ही रूखेपन की समस्या आम देखने को मिलती है। खासकर हाथ इस दौरान बहुत ज्यादा रूखे और काले हो जाते हैं। हाथों के रूखेपन को दूर करने के लिए लड़कियां बहुत से महंगे मॉइश्‍चराइजर का इस्तेमाल करती हैं लेकिन उसका असर ज्यादा देर तक नहीं रहता। ऐसे में अगर आप अपने हाथों की सॉफ्टनेस को बनाए रखना चाहती हैं तो कुछ घरेलु नुस्खों को आजमा कर ऐसा किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं घर पर ही  हैंड मास्‍क बनाने का आसान तरीका। 

दही और शहद 

शहद - 1 टी स्पून

दही - 2 टेब्लस्पून

कैसे करें इस्तेमाल

- एक बाउल में दही और शहद को अच्‍छे से मिलाएं। 

- अब इसे अपने हाथों पर अच्‍छे से लगाएं। 

- 30 मिनट हाथों को पानी से धो लें।

नोट: इस हैंड मास्‍क का रोजाना इस्‍तेमाल ड्राईनेस तो दूर होगी ही इसके अलावा हाथ मुलायम बी बनेंगे। 

आलू करेगा हाथों की ड्राईनेस दूर

आलू- 1 (उबला हुआ)

ऑलिव ऑयल - 1 टी स्पून

कैसे करें इस्तेमाल

- आलू उबाल कर उसे अच्छे से मैश कर लें। 

- फिर उसमें ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं और अपने हाथों पर लगाएं।

- 15 मिनट हाथों को पानी से धो लें।

नोट: रोजाना इस हैंड मास्‍क का इस्‍तेमाल करने हाथ साॅफ्ट बनेंगे और ड्राईनेस से भी छुटकारा मिलेगा।

Content Writer

Bhawna sharma