DIY Ideas: बच्चों के साथ मिलकर खुद बनाएं फ्रिज मैग्नेट्स

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 10:34 AM (IST)

फ्रिज को रंग-बिरंगा और मजेदार लुक देने में आजकल लोग मैग्नेट्स का यूज खूब कर रहे हैं। वैसे तो मार्कीट में फ्रिज मैग्नेट्स की ढेरों वैरायटी मिल जाती है लेकिन आप इसे घर पर भी बनाकर भी लगा सकते हैं। इससे आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका भी मिल जाएगा और फ्रिज की सजावट भी हो जाएगी। चलिए बताते हैं घर पर कैसे बनाएं फ्रिज मैगनेट्स

फ्रिज मैग्नेट्स बनाने के लिए सामान

-पसंदीदा फोटोज
-वर्ड डॉक्यूमेंट पेपर
-कैंची
-टाइल्स
-गोंद
-मैगनेट

मैगनेट्स बनाने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले अपनी पसंदीदा फोटोज को वर्ड डॉक्यूमेंट में कॉपी करें। आप चाहें तो इसके लिए फैमिली फोटो का यूज भी कर सकती हैं।
स्टेप 2: इन्हें 1.81 साइड्स में रीसाइज करें। फोटोज को प्रिंट करने के बाद कैंची से काट लें।
स्टेप 3: टाइल पर गोंद लगाकर उसके ऊपर अपनी फोटो रखें।
स्टेप 4: अब फोटो टाइल को उठाकर पीछे की ओर बीचों-बीच मैगनेट चिपका दें
स्टेप 5: जब यह सूख जाए तो इसे फ्रिज पर चिपका दें।

Content Writer

Anjali Rajput