DIY Decor! बेकार समझ फेंके नहीं, सजावट के लिए यूं करें Glass Jar का रीयूज
punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 05:12 PM (IST)
कांच की बोतलें और जार हर महीने घर पर जमा हो जाते हैं और फिर महिलाएं उनसे निपटने के लिए उन्हें फेंक देती हैं या कबाड़ में बेच देती हैं। चूंकि ग्लास पुन: प्रयोज्य है इसलिए आप इन्हें फेंकने की बजाए घर की डैकोरेशन के लिए रियूज कर सकती हैं।
ग्लास जार विभिन्न आकारों में आते हैं, जिन्हें क्रिएटिव तरीके से रीसायकल करके घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि सॉस, जेली, क्सो, सालसा, खमीर ते मेजर जार का रियूज करके आप किस तरह से सजावट कर सकते हैं।
कांच के जार से आफ स्टाइलिश हैंगिग जार लाइट्स बना सकते हैं।
इन हैंगिंग जार को आप पार्टी या मैरिज डैकोरेशन के लिए भी रियूज कर सकते हैं।
आप इनमें कैंडल्स डालकर टेबल सेंटर या हैंगिग पॉट की तरह इस्तेमाल करें।
फ्लॉवर पॉट लाने की सोच रहे हैं तो उसे भूल जाए। बेकार पड़े जार में प्लांट लगाकर डैकोरेट करें।
अगर स्वैटर बुनते समय आपसे भी ऊन उलझ जाता है तो आप उसे इस तरीके से रखें और बुनाई करें। इससे ऊन नहीं उलझेगा।
यहां देखिए जार को रियूज करने के कुछ और क्रिएटिव आइडियाज...