Yami Gautam जैसे नेचुरली पिंक और मुलायम गालों के लिए घर पर बनाएं DIY Gel Blush

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 11:14 AM (IST)

गर्मियां दस्तक देने ही वाली है। ऐसे मौसम में तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते स्किन ड्राई हो जाती है। गर्मियों में जहां मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है, वहीं मेकअप भी पाउडर फॉर्म में होने की वजह से स्किन को और ज्यादा ड्राई कर देता है। लेकिन आप चाहे तो घर में हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स खुद से बना सकते हैं जैसे की चुकंदर वाला जेल ब्लश। ये आपके स्किन की नमी भी बनाए रखेगा और उसे अंदर से नरिश करेगा। अगर आप भी लाइट मेकअप में फ्रेश लुक चाहती हैं तो आपको भी ये ब्लश जरूर बनाना चाहिए। आइए आपको बताते हैं इसे बनाने की विधि...

PunjabKesari

DIY ब्लश बनाने की सामग्री

चुकंदर पाउडर- 1/2 टीस्पून
एलोवेरा जेल- 1 टेबलस्पून
कोको पाउडर- 1/2 टीस्पून
हल्दी पाउडर- 1/2 टीस्पून
1 साफ ग्लास कंटेनर

PunjabKesari

ब्लश बनाने का तरीका

- सबसे पहले एलोवेरा के पत्ते से जेल निकालकर उसे एक बाउल में रखें।
- अब उसमें चुकंदर पाउडर डालें और अच्छी तरह से फेंटें, ताकि दोनों सामग्री एकसार हो जाए।
- तैयार जेल को हल्का- सा चेहरे पर लगाकर पैच टेस्ट करें कि रंग कैसा आ रहा है। अगर हल्का लगे तो और चुकंदर पाउडर पाउडर मिला दें।
- अगर आप चाहती हैं कि ब्लश थोड़ा डार्क बनें तो इसमें आधा टीस्पून कोको पाउडर डाल दें। इससे आपके जेल का रंग हल्का भूरा हो जाएगा।
- इसी तरह से आधा टी-स्पून हल्दी पाउडर भी ब्लश के रंग में बदलाव लाने का काम करेगा।
- इन सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर एक कंटेनर में डालें और रेफ्रिजरेट करें।

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमास

इस नेचुरल चुंकदर बल्श को लगाने से पहले अपनी स्किन को साफ करें और स्किन केयर प्रॉडक्ट्स लगाने के बाद इस ब्लश को अपने गालों के उभारों पर लगाएं। एलोवेरा जेल एक तरीका का नेचुरल प्राइमर है, तो नेचुरल लुक के लिए बल्श के ऊपर से लाइट फाउंडेशन या स्किन टिंट लगा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Recommended News

Related News

static