बच्चों के लिए खुद ही बनाएं Airplane Bank (Pix)

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 03:57 PM (IST)

बच्चों को पैसे जमा करने के लिए सुंदर-सुंदर पिंगी बैक लाकर दिए जाते हैं। इसी लालच में बच्चे पैसे इकट्ठे करने शुरू कर देते हैं। आज हम आपको घर पर ही गुल्लक बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं। आइए जाने इसे बनाने का आसान तरीका...

जरूरी सामान

- 1 प्लास्टिक की बोतल
- कैंची
- रंग-बिरंगे पेपर 
- टेप(चिपकाने के लिए)
- पैंसिल

बनाने का तरीका

1. सबसे पहले एक छोटे आकार की बोतल को लेकर इसके बीच में कट छोटे-छोटे कट लगाएं ताकि इसमें पैसे डालने की जगह बन सके।
2. एक पेपर लेकर बोतल पर इस तरह से लपेटे कि कट कवर न हो। इसे टेप से अच्छी तरह से चिपका दें। 
3. अब पेपर पर जहाज के पंख ड्रा करें और इसे काट कर बोतल पर चिपकाएं। 
4. इसके बाद बोतल के ढक्कन को लेकर पेपर पर रखकर ड्रा करें और जहाज के आगे वाले विंग्स बनाएं और ढक्कन के साथ लगा दें। 
5. इसकी साइड पर भी जहाज की तरह सपोर्ट दें ताकि बोतल इधर-उधर न गिरे। 
6. अब गुल्लक बनकर तैयार है। इसे इस्तेमाल करें। 

Punjab Kesari