इन सिंपल Makeup Tips से ढाएं दिवाली पार्टी में कहर

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 09:51 AM (IST)

सब दिवाली की तैयारी में लगे हैं। इस दौरान जहां लोग घर की सफाई और सजावट में लगे होते हैं, वहीं महिलाएं भी दिवाली पार्टी अटेंड करने के लिए कपड़े, हेयर स्टाइल और मेकअप तक का खास ख्याल रखती हैं। लेकिन पूरा तरह अच्छा लुक तो तभी आएगा जब मेकअप on-point हो। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ आसान मेकअप टिप्स, जिससे आप दिवाली पार्टी में कहर ढा सकेंगी....

इंस्टेंट क्लीन अप

दिवाली की तैयारी में पार्लर जाने का मौका नहीं मिलता है। आप घर पर ही एक कटोरी में शहद, बेकिंग सोडा, रोज वॉटर लें और अच्छी तरह से मिक्स करके फेस  पर 5 मिनट के लिए लगाएं। जब ये सूख जाए तो सर्कुलर मोशन करते हुए इसे स्क्रब करें और फेस को धो लें। आपका फेस दमक उठेगा।

पहले करें आई मेकअप

जब भी आप फेस पर मेकअप करने जा रही हों तो पहले आई मेकअप करें, क्योंकि शैडो आदि आपके चेहरे पर गिर सकता है, पहले प्राइमर या क्रीम शैडो से लिड्स तैयार करने से आंखों का मेकअप फ्रेश रहेगा। इससे मेकअप स्मूथ और अच्छी तरह से लग सकेगा।

ना भूलें लूज सेटिंग पाउडर

दिवाली पर फ्लॉलेस मेकअप के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। इसको आप अपनी टी-जोन पर लगाएं और अच्छे से बेक करें। इससे आपके फेस पर ऑयल नहीं आएगा और चेहरा दमक उठेगा।

ऐसे करें ब्लश अप्लाई

कई बार ब्लश लगाने के बाद भी आपको एक खास लुक नहीं मिल पाता है तो आप फाउंडेशन लगाने से पहले ब्लश लगाना चाहिए और फिर एक बार आखिर में ब्लश लगाएं और ट्रांसलूसेंट पाउडर से उसे सेट कर लें। इससे नेचुरल वाला लुक आपको मिलेगा।

लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक

अकसर महिलाएं इस बात से परेशान रहती हैं कि उनकी लिपस्टिक ज्यादा देर टिकती नहीं है। तो इसके लिए एक हैक है कि एक टिश्यू में अपने होंठों पर लगाएं और फिर उस पर पाउडर से टैप करें। इसके बाद टिश्यू हटा दें, इस ट्रिक से आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगा।

 

Content Editor

Charanjeet Kaur