Festival Decor: दीवाली से पहले इस तरह के पर्दों के साथ सजाएं अपना घर

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 04:01 PM (IST)

त्योहारों का सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में इस दौरान सबसे पहले अपना घर सजाते हैं। कोई घर में पेंट करवाता है तो कुछ लोग इस दौरान अपने घरों में नया फर्नीचर लेकर आते हैं। इसके अलावा महिलाएं त्योहारों से पहले घर में बेडशीट से लेकर डोरमैट हर चीज नई लेकर आती हैं। जहां तक की लिविंग रुम में रखे पर्दे भी महिलाएं भी बदलती हैं। ऐसे में अगर आप भी दीवाली से पहले अपने घर में नए पर्दे लगाने की सोच रहे हैं तो आज आपको कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिनके पर्दे आप अपने घर में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं...

मैचिंग कुशन्स  के साथ आप ऐसे स्किन और रेड कलर के पर्दे लिविंग रुम में सजा सकते हैं। 

व्हाइट प्रिंटेड पर्दे भी आप अपने घर में लगा सकते हैं। 

ब्लू और व्हाइट के ऐसे पर्दे आपके लिविंग रुम को अलग लुक देंगे। 

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के पर्दे अपने घर में सजा सकते हैं। 

इस तरह के ऑरेंज पर्दे आप घर के कमरों या फिर किसी कोने में लगा सकते हैं। 

दीवारों के प्रिंट के मैच करते हुए पर्दे आप अपने घर में  लगा सकते हैं। 

लाइटवेट पर्दों की अगर आप तराश में हैं तो ऐसे पर्दे अपने घर में लगा सकते हैं।

लेवेंडर कलर आजकल काफी ट्रैंड में है ऐसे में अगर आप चाहें तो  इस तरह के पर्दे भी घर में लगा सकते हैं।

पीच स्किन कलर के ऐसे पर्दे आप अपने घर के लिविंग रुम में लगा सकते हैं।  

डॉर्क ब्लू कलर के ऐसे पर्दे आप अपने घर के लिविगं रुम में सजा सकते हैं। 

Content Writer

palak