यूपी की दिव्यांशी ने रचा इतिहास, 12वीं में आए 600 में से 600 नंबर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:13 PM (IST)

बीते दिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। राजधानी लखनऊ की रहने वाली दिव्यांशी जैन ने 12वीं कक्षा में पूरे नंबर लाकर इतिहास रच दिया है। जी हां, दिव्यांशी जैन ने 12वीं में 600 में से 600 नंबर प्राप्त किए हैं। 

कड़ी मेहनत और लगन से मिली सफलता 

PunjabKesari

लखनऊ के नवयुग रेडियंस स्कूल में पढ़ने वाली दिव्यांशी अपनी इस सफलता से काफी खुश हैं। वह खुद इतने ज्यादा नंबर आने से हैरान है। दिव्यांशी का कहना है कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके इतने नंबर मिल सकते हैं। दिव्यांशी अपनी बड़ी बहन को इस सफलता का श्रेय देती है। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन एक बिजनेसमैन है जबकि उनकी मां सीमा जैन गृहिणी हैं।

हर विषय में प्राप्त किए 100 अंक

PunjabKesari

दिव्यांशी का परिणाम घोषित होने के बाद से उन्हें स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से लगातार बधाईयां मिल रही है। दिव्यांशी कहती है कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना, लगन और आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है। दिव्यांशी ने हिस्ट्री में 100, इंग्लिश में 100, भूगोल में 100, इकॉनमिक्स में 100, इश्योरेंस में 100, और संस्कृत में भी 100 अंक प्राप्त किए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static