Met Gala 2025 में इतिहास रचेंगे Diljit, पहले भारतीय सेलेब जो होंगे एलीट डिनर का हिस्सा
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 07:12 PM (IST)

नारी डेस्क: दिलजीत दोसांझ आज एक ग्लोबल सुपरस्टार बन चुके हैं। उन्होंने हाल ही में 'द टुनाइट शो' में परफॉर्म करके इतिहास रच दिया। वह इस शो में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय सिंगर बन गए हैं। इस शो के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई है।अब दिलजीत दोसांझ ने एक और इतिहास रच दिया है। इस बार वह मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू से दिलजीत मे सबका ध्यान खींचा। यह फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित इवेंट माना जाता है।
सिर्फ रेड कार्पेट नहीं, दिलजीत होंगे 'एलीट डिनर' का हिस्सा
दिलजीत सिर्फ मेट गाला के रेड कार्पेट पर ही नहीं दिखेंगे, बल्कि वह उस खास डिनर का भी हिस्सा बनेंगे जो बहुत ही चुनिंदा लोगों के लिए आयोजित किया जाता है।
मेट गाला के डिनर में शामिल होने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी
Times Entertainment की रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत दोसांझ इस डिनर में शामिल होने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी होंगे। इतना ही नहीं, वह इस साल इस 'एलीट डिनर' का हिस्सा बनने वाले अकेले भारतीय पुरुष भी हैं।
इस खास डिनर की मेज़बानी करती हैं वोग की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर
हर साल यह डिनर खास मेहमानों के लिए होता है जिसकी मेज़बानी खुद वोग मैगज़ीन की एडिटर-इन-चीफ, अन्ना विंटोर करती हैं। इस साल अन्ना विंटोर ने खुद दिलजीत को इस डिनर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
दिलजीत का मेट गाला लुक
दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में धमाल मचा दिया। उन्होंने पटियाला के महाराजा को स्पष्ट श्रद्धांजलि देते हुए एक शाही सफेद पोशाक पहनकर मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर कदम रखा। उनका पूरा का पूरा लुक पटियाला के महाराजा भुपेंद्र सिंह से इंस्पायर है। कार्टिर नेकलेस से लेकर पगड़ी तक दिलजीत इस लुक को रीक्रिएट करने में कामयाब रहे हैं।