प्रैस करते समय करें एल्यूमिनियम फॉयल का इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2017 - 06:29 PM (IST)

एल्यूमीनियम फॉइल : एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल हर घर में खाना पैक करने के लिए किया जाता है लेकिन इस बात को कम लोग ही जानते है कि एल्युमिनियम पेपर से क्लीनिंग और कुकिंग जैसे कई काम लिए जा सकते है। आज हम आपको एल्युमिनियम से खाना पैक करने के अलावा और भी कई कमाल के फायदे बताते है। 


1. कपड़ों को प्रैस करने से पहले, उनके नीचे एल्युमिनियम फॉयल रखें। इससे फॉयल हीट रिफलेक्ट करेंगी। कपड़ोें पर प्रैस अच्छे से होगी।  

2. जले हुए बर्तनों को एल्युमिनियम फॉयल से साफ करें। इससे जले हुए बर्तन एकदम साफ हो जाएंगे। 

3. छोटे बच्चे आइस्क्रीम खाते समय कपड़े खराब कर लेते है। इसलिए उनकों कोन देते समय फॉयल से रैप करें। 

4. पाई बैक करने से पहले उसके नीचे फॉयल पेपर जरूर रखें। इससे किनारें ज्यादा जलेंगे नहीं और अच्छे से ब्राउन हो जाएंगे। 

5. छोटे बच्चे अक्सर बिस्तर गीला कर देते है। इसलिए उन्हें सुलाने से पहले बैड शीट के नीचे 3-4 एल्युमिनियम फॉयल रख दें। इससे मैट्रेस खराब नहीं होगा। 

6. हरे धनिए को फ्रीज में रखने से पहले एल्यूमीनियम फॉयल में रैप करें। इससे यह मुरझाएंगा नहीं साथ ही लंबे समय तक फ्रैश रहेंगा। 

7. घर में लगे पौधों को अगर सही धूप नहीं मिल पाती तो उन्हें खिड़की पर रखें और किसी कार्डबोर्ड पर एल्युमिनियम फॉयल से कवर करके प्लांट को तीन ओर से रैप करें। इससे पौधे को धूप अच्छे से मिलेगी साथ उसकी ग्रोथ होगी। 

8. ब्राउन शुगर को मेल्ट करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल में डालकर ओवन में रख दें। 

Punjab Kesari