विंटर फैशनः 7 स्टाइल में चूज करें परफेक्ट डेनिम जैकेट

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 04:22 PM (IST)

जैकेट एक ऐसा ऑउटफिट हैं जिसका ट्रेंड सर्दी-गर्मी, दोनों मौसम में रहता है। अगर बात डेनिम जैकेट की करें तो इसका फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है जिसे सर्दी-गर्मी, दोनों मौसम में कैरी करके स्टाइलिश दिखा जा सकता है। अगर आप भी इस सर्दी डेनिम जैकेट को अपने फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बनाना चाहती है तो आज हम आपको 7 डिफरैंट स्टाइल डेनिम जैकेट्स दिखाएंगे जो विंटर सीजन में आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। 

डेनिम जैकेट के डिफरेंट डिजाइन्स

1. ओवरसाइज डेनिम जैकेट


2. पैच वर्क डेनिम जैकेट


3. फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड डेनिम जैकेट 


4. क्रॉप डेनिम जैकेट


5. रिप्ड डेनिम जैकेट 


6. डबल शेड डेनिम जैकेट


7. कॉयन एंड टैस्सल डेनिम जैकेट


डेनिम जैकेट को पहनने के अलग-अलग और फैशनेबल तरीके 
- मेक्सी ड्रेस के साथ क्रॉप डेनिम जैकेट पहनें जो काफी खूबसूरत लगेगी। 


- जींस व कैजुअल टी-शर्ट के साथ ओवरसाइज जैकेट का ट्रेंड खूब है। 


- आप चाहे तो शॉर्ट ड्रेस के साथ फ्लोरल इम्ब्रॉयडर्ड डेनिम जैकेट पहन सकती है। 


- टॉम्बॉय लुक चाहती हैं स्लीवलेस रॉम्पर या जंपसूट के ऊपर डेनिम जैकेट पहनें।


- इंडो-वेस्टर्न कट और डिजाइन वाली शॉर्ट कुर्ती को क्रॉप्ड डेनिम जैकेट के साथ टिमअप करें। 

Content Writer

Sunita Rajput