सिर्फ लहंगा और ज्वैलरी ही नहीं, ब्राइड्स ही Bindi भी हो खास

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 02:17 PM (IST)

कोई भी महिला इस विश्वास से अधिक सुंदर बनती है कि वह सुंदर है। जब दुल्हन की बात आती है तो वह माथे से लेकर पैर तक के गहने पहनती है। हिंदू रीति-रिवाजों और रिवाजों में बिंदी हर दुल्हन के लिए जरूरी है। सुंदर साड़ी और सोने के आभूषणों के अलावा बिंदी भी दुल्हन की सुंदरता बढ़ा देती है।

वहीं, आयुर्वेद के अनुसार, बिंदी के लिए एक महत्व है क्योंकि यह पूरे शरीर में रक्त के अच्छे प्रवाह को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और माथे के केंद्र पर केंद्रित होने को भी बढ़ाता है।

बात अगर बिंदी डिजाइन्स की करें तो आजकल महिलाएं बिंदी डिजाइन्स को भी सोच-समझकर चुनती है। और हो भी क्यों ना शादी जैसा स्पेशल दिन बार-बार नहीं आता।

यहां हम आपको देश के अलग-अलग राज्यों की दुल्हनों के बिंदी स्टाइल दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने फेस शेप व पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।

अगर आपको छोटी बिंदी पसंद है तो आप इस तरह के डिजाइन्स चुन सकती हैं।

तिलक स्टाइल बिंदी डिजाइन ज्यादातर आंध्र स्टाइल वेडिंग में लगाई जाती है।

महाराष्ट्रियन स्टाइल चांद स्टाइल बिंदी

बंगाली दुल्हन बिंदी स्टाइल

बड़ी गोल बिंदी डिजाइन

स्टोन स्टाइल बिंदी

Content Writer

Anjali Rajput