आई लाइनर लगाने के 6 डिफरेंट तरीके, हर बार दिखें यूनिक

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 06:16 PM (IST)

बिना लाइनर के आपका मेकअप अधूरा है मगर हर बार एक जैसा लाइनर भी आपको बोरिंग दिखा सकता है। बेहतर होगा कि हर ओकेशन्स के लिए अलग-अलग स्टाइल से लाइनर लगाए जो आपको भीड़ में भी अलग पहचान दिलाएंगा। अगर आप सोच रही है कि हर बार डिफरैंट लाइनर कैसे लगाए? तो आज हम आपको 5 तरीके के आईलाइनर स्टाइल बताएंगे जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। 


कैट आईलाइनर

कैट आईलाइनर आपको ड्रॉमेटिक के साथ बोल्ड लुक देगा। इसे सही तरीके से लगाने के लिए लिक्विड या जेल लाइनर इस्तेमाल करें। अंदर की तरफ एक पतली लाइन बनाएं। जैसे-जैसे बाहर की तरफ बढ़ें, लाइन को मोटा करते जाएं। फिर नीचे की तरफ पतला लाइनर लगाएं और उसे ऊपर की तरफ से निकाले गए बाहरी लाइनर से मिला दें। फिर मस्कारा लगाए। 

डबल विंग्स लाइनर

आप अगर किसी पार्टी में जा रही है तो यह लाइनर स्टाइल अपना सकती है। दो विंग्स बनाने के लिए पहले आंखों के अंदर के कोने (नाक के पास वाला कोना) से आईलाइनर लगाते हुए पलक के ऊपर पतली-सी लाइन खींच लें। फिर किनारे पर लाइनर को थोड़ा-सा बाहर निकाल कर छोड़ दें। फिर नीचे वाले हिस्से के किनारों पर लाइनर को बाहर की तरफ निकाल दें। ऊपर वाले विंग्स और नीचे की विंग्स को अलग-अलग ही रहने दें। 

रेट्रो स्टाइल लाइनर 

बॉलीवुड दीवाज में लाइनर का यह ट्रेंड खूब देखने को मिलता है जो आपको काफी डिफरैंट लुक देगा। इसे लगाने के लिए ऊपरी बरौनी रेखा में लिक्विड लाइनर लगाएं और कोर्नर तक कई कोट लगाएं और इसे सूखने दें। अब फ्लिक खींचे और लाइनर से कनेक्ट करें। इसके बाद ऊपरी पलकों को मस्कारें के कई कोट दें। 

स्मज लाइनर 

स्मजिंग लाइनर काफी पॉपुलर है जो आंखों को ग्लैमरस लुक देता है। लगाने के लिए दोनों पलकों पर सामान्य रूप से लाइनर लगाएं। अब इसे थोड़ा स्मजिंग करके मुलायम बनाएं। खासकर निचली पलक और ऊपरी पलके के किनारे को स्मज करें। अट्रेक्टिव लुक देने के लिए डार्क आईशैडो इस्तेमाल करें। 

नैचुरल लाइनर

यह देखने में जितना आसान है, उतना ही ग्लैमरस लुक भी देता है। आप इस तरह के लाइनर के लिए पेंसिल या लिक्विड लाइनर इस्तेमाल कर सकती है। नीचे की पलकों को खाली छोड़ दें। इसके बाद न्यूड पेंसिल को काजल की तरह अंदर की तरफ लगाएं। इससे आपकी आंखे बड़ी लगेगी। 

चौड़ा विंग्ड लाइनर

आप अगर बिंग्ड लाइनर लगा रही है तो इसे थोड़ा मोटा भी रख सकती है। इससे आपकी आंखें काफी आकर्षित लगेगी और छोटी आंखों भी बड़ी दिखेगी। 

आंखों की बनावट के हिसाब लगाएं लाइनर

राउंड शेप्‍ड आईज

राउंड शेप्‍ड आंखों पर विंग्‍ड आईलाइनर बहुत काफी सूट करेगा। 

 

बादाम के जैसी आंखें 

आंखों की बनावट बिल्‍कुल बादाम के आकार की है तो भी विंग्‍ड आईलाइनर स्‍टाइललगाएं और इसके कॉर्नर को फिल्‍क्‍स का अंदाज दें।
 

स्‍मॉल आईज

आंखें छोटी है तो बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर न लगाएं। लाइनर को टॉप लैश लाइन से पतली लाइन के साथ स्‍टार्ट करें और एंड पर इसका आकर मोटा कर दें। 

 

बड़ी आंखें के लिए लाइनर

आंखें बड़ी-बड़ी हैं तो कैट आईलाइनर और विंग्‍ड स्‍टाइल दोनों को कभी ही आप सूट करेंगे। 


 
उभरी हुई आंखें 

आंखों का आकार उभरा है तो अपनी आंखों पर स्‍टार्टिंग लाइन से लेकर एंड कॉर्नर तक मोटा या पतला एक जैसा लाइनर लगाए। 

Content Writer

Sunita Rajput