Trending: सिर्फ Top Knot नहीं, ये हेयरबैंड भी करें ट्राई

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 04:15 PM (IST)

कपड़े, ज्वेलरी व फुटवियर्स की तरह हेयर एक्सेसरीज का ट्रेंड भी आए दिन बदलता रहता है। हेयर एक्सेसरीज में हेयरपीन्स, क्लीप, बैंड्स  आदि सबकुछ शामिल होता है। फैशनिस्ता गर्ल ना सिर्फ अपने आउटफिट्स व फुटवियर्स पर ध्यान देती है बल्कि हर वो नई हेयर एक्सेसरीज ट्राई करना चाहती हैं जो ट्रेंड में हो। तो आपको बता दें कि एक बार फिर हेयरबैंड का ट्रेंड छा चुका है। जी हां, 70 और 80 के दशक का फैशन एक बार फिर ट्रेंड बन चुका है। इन दिनों टॉप नोट हेयरबैंड ज्यादा चलन में हैं जिन्हें टियारा बैंड या फिर ब्राइडल हेयरबैंड भी कहा जाता है। 

PunjabKesari

यह हेयरबैंड मार्कीट से आपको हर एक फैब्रिक, डिजाइन्स व कलर में मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकते है। चलिए आपको अलग-अलग डिजाइन्स के हेयरबैंड्स। आपको इसके खुले बालों या जुड़े के साथ ट्राई कर सकती है। इनसे आपको विंटेज लुक मिलेगी। 

PunjabKesari

अगर आप कॉकटेल पार्टी या फ्रेंड की बर्थडे पार्टी पर जा रही हैं तो बेबी पिंक कलर का टॉप नोट हेयरबैंड बेस्ट है। 
PunjabKesari

आप ऑफिस में क्लासी लुक चाहती हैं तो व्हाइट ब्रिडेड स्टाइल हेयरबैंड कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

इस हॉट रैड बो स्टाइल हेयरबैंड को आप पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

अगर आप जिम में कूल और अपने बालों को भी माथे से पीछे रखना चाहती हैं तो इस तरह का हैडबैंड ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

अगर आप सिंपल के बजाएं कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती है पर्ल स्टोन्स वाला हेयरबैंड पहनें। 

PunjabKesari

अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में गाउन पहन रही हैं तो नेट फैब्रिक वाला हेयरबैंड ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

आपके पास हर बार हेयरबैंड खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो आर रूमाल को यूं हेयर एक्सेसरीज की तरह कैरी कर सकती है।

PunjabKesari

सर्दियों में आप वेलवेट फैब्रिक में हेयरबैंड चूज कर सकती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static