शादी में ट्राई करें ये गजरा स्टाइल

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 12:15 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन) : पहले समय में शादी, पूजा या किसी फंक्शन में महिलाएं गजरा लगाना बिल्कुल भी नहीं भूलती थी लेकिन धीरे-धीरे बदलते फैशन में गजरा लगाना काफी कम हो गया है। परन्तु आज भी कुछ महिलाएं है, जो अपने बालों को गजरे से ही सजाना पसंद करती है। लगाए भी क्यों न आखिर गजरा हेयरस्टाइल को एक अलग ही लुक देता है। अगर आप भी गजरा लगाकर अपने आप को स्टाइलिश दिखाना पसंद करती है तो अपने गजरा स्टाइल में थोड़ा चेंज लाएं । आज हम आपको कुछ ऐसे गजरे लगाने के स्टाइल बताएंगे, जिनको फॉलो करके आप भी फैशन में बनी रह सकती है। 


1. आप मोनी रॉय की तरह चोटी बनाकर गजरे को मोड़कर इसमे पिनअप कर सकती है। बेहतर होगा कि इस स्टाइल को लंबे बालों पर ही ट्राई करें। 

2. इसके अलावा अगर आप कुछ हटके दिखना चाहती है तो हाफ-मून गजरा स्टाइल ट्राई करें। इसको आप फ्रेंच रोल  हेयरस्टाइल बनाकर  लगा सकती है। अगर आप चाहते तो खुले बालो या फिर सिंपल सा बन बनाकर भी गजरे को इस स्टाइल में लगा सकती है। 

 

3. आप सोनम कपूर की तरह साइड बन बनाकर पर अपने बालों पर गजरा सजा सकती है। 

4. अगर आप मीडिल बन बना रही है तो इसो पूरी तरह से गजरे से कवर कर लें। इसको लिए आप अलग या फिर एक तरह के फूलों से बना गजरा लगा सकती है। 
 

Punjab Kesari